राजपुर. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है. सभी सीमावर्ती इलाकों पर मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में गहन जांच पड़ताल की जा रही है. उड़न दस्ता दल पूरी तरह से सख्त है. मजिस्ट्रेट सह राजस्व पदाधिकारी रूपा कुमारी एवं थानाध्यक्ष निवास कुमार के नेतृत्व में इन दिनों लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. बक्सर कोचस मुख्य पथ पर जगह-जगह बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की गहन तलाशी ली जा रही थी. दैतरा बाबा पुल के समीप चल रहे जांच अभियान में कोचस की तरफ से आ रहे एक बाइक चालक की गहन तलाशी की गयी. जिसके बैग से 72950 रुपये नगद की राशि जब्त की गयी. पूछताछ में इसके द्वारा कोई प्रामाणिक दस्तावेज नहीं दिया गया. जिस राशि को जब्त कर लिया गया. कानूनी कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारी को राशि सौंप दी गयी. इस टीम में उड़न दस्ता टीम एवं पुलिस बल के अलावा अन्य लोग शामिल रहे. थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सभी सीमावर्ती इलाकों पर सख्ती बढ़ा दी गयी है. निकट के रोहतास, कैमूर एवं उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

