35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर से राम, सीता व लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी

मंदिर से राम, सीता व लक्ष्मण की मूर्तियां चोरीतीनों मूर्तियां है अष्टधातु की, करोड़ों रुपये कीमत बता रहे ग्रामीण चोरी के समय मंदिर में कोई भी पुजारी नहीं सोया था2013 में भी चोरी हो गयी थीं यही तीनों मूर्तियांकाफी मशक्कत के बाद हुई थीं बरामद, दुबारा हुई चोरीगायब हनुमान अभी तक नहीं मिलेबक्सर/चौसा. इटाढ़ी थाना […]

मंदिर से राम, सीता व लक्ष्मण की मूर्तियां चोरीतीनों मूर्तियां है अष्टधातु की, करोड़ों रुपये कीमत बता रहे ग्रामीण चोरी के समय मंदिर में कोई भी पुजारी नहीं सोया था2013 में भी चोरी हो गयी थीं यही तीनों मूर्तियांकाफी मशक्कत के बाद हुई थीं बरामद, दुबारा हुई चोरीगायब हनुमान अभी तक नहीं मिलेबक्सर/चौसा. इटाढ़ी थाना क्षेत्र स्थित शुक्रवलिया गांव के राम जानकी मंदिर से मंगलवार की रात चोरों ने करोड़ों रुपये मूल्य की अष्टधातु की तीन मूर्तियों की चोरी कर ली. मंदिर के बाहर दीवार से सटे बिजली के खंभे के सहारे चोर मंदिर के छत पर चढ़ गये और आराम से मंदिर में घुस कर गर्भ गृह का लोहे के दरवाजे को गैस कटर से काट कर भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की तीनों मूर्तियों को चुरा कर चलते बने. बता दें कि मंदिर में कोई रात को सोता नहीं है. इसी का फायदा चोरों ने उठाते हुए घटना को अंजाम दिया है. गांव के लोगों को इसकी जानकारी बुधवार की सुबह मिली. लोगों ने इसकी सूचना इटाढ़ी थाना को दी. पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर तहकीकात में जुट गयी है. बुधवार की सुबह एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, डीएसपी शैशव यादव,इटाढ़ी थाना प्रभारी देवानंद वर्मा घटनास्थल पर जागर ग्रामीणों व मंदिर के पुजारी मंटू ओझा से पूछताछ की और मंदिर की चोरी हुई, तीनों मूर्तियाें की बरामदगी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दिया. बता दें कि इससे पहले भी उक्त मंदिर में दो बार मूर्तियों की चोरी हो चुकी है. चोरी गयी तीनों मूर्तियां नवंबर 2013 में भी चोरी हुई थीं, पर बाद में बरामद कर लिया गया था. इससे पूर्व हनुमान जी की मूर्ति भी चोरी हुई थी, जो आज तक नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें