14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बक्सर : 11 महीने के बाद स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर हत्या के प्रयास और लूट के वारदात के आरोपितों में से एक महत्वपूर्ण कड़ी राजू चौधरी को बक्सर नगर पुलिस ने मंगलवार को डुमरांव अनुमंडल के पुराना भोजपुर से गिरफ्तार किया गया. स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में पांच नामजद और तीन अज्ञात के विरूद्ध […]

बक्सर : 11 महीने के बाद स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर हत्या के प्रयास और लूट के वारदात के आरोपितों में से एक महत्वपूर्ण कड़ी राजू चौधरी को बक्सर नगर पुलिस ने मंगलवार को डुमरांव अनुमंडल के पुराना भोजपुर से गिरफ्तार किया गया. स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में पांच नामजद और तीन अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया था. इनमें घटना के बाद इस कांड का लाइनर धर्मेंद्र वर्मा को पुलिस ने सबसे पहले दबोचा था.

इसके बाद से अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी. मगर पुलिस को 11 महीने बाद राजू की गिरफ्तारी के रूप में दूसरी सफलता मिली.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में 14 फरवरी, 2015 को संदीप वर्मा अपनी सोने-चांदी की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे,तभी घात लगाये अपराधियों ने इन्हें गोली मार कर जख्मी कर ढाई लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने पांच नामजद समेत आठ लोगों को अभियुक्त बनाया था.
मगर अब तक तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.स्वर्ण व्यवसायी संदीप वर्मा किसी तरह इस घटना में घायल होने के बाद जीवित बच पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें