बक्सर : 11 महीने के बाद स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर हत्या के प्रयास और लूट के वारदात के आरोपितों में से एक महत्वपूर्ण कड़ी राजू चौधरी को बक्सर नगर पुलिस ने मंगलवार को डुमरांव अनुमंडल के पुराना भोजपुर से गिरफ्तार किया गया. स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में पांच नामजद और तीन अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया था. इनमें घटना के बाद इस कांड का लाइनर धर्मेंद्र वर्मा को पुलिस ने सबसे पहले दबोचा था.
इसके बाद से अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी. मगर पुलिस को 11 महीने बाद राजू की गिरफ्तारी के रूप में दूसरी सफलता मिली.