सर्वे रिपोर्ट जल्द जमा करें आंगनबाड़ी सेविकासेविकाओं ने उठाई केंद्रों के समय परिर्वतन करने की मांगफोटो संख्या : 17- बैठक करती सीडीपीओडुमरांव़ बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक मंगलवार को सीडीपीओ कलावती कुमारी की अध्यक्षता में हुई जिसमें विकास समिति का गठन, सामाजिक अंकेक्षण, पोलियो अभियान, विकलांगता सर्वे, परवरिश योजना पर चर्चा हुई जबकि बैठक के दौरान उपस्थित सेविकाओं ने बढ़ते ठंड में केन्द्र पर बच्चों की उपस्थित कम को लेकर चिंता जाहिर की़ सेविकाओं ने बढ़ते ठंड को लेकर केंद्रों की समय परिर्वतन करने की मांग उठायी़ जबकि पूर्व में हुए विकास समिति की गठन को लेकर समीक्षा की गयी. वहीं सामाजिक अंकेक्षण की चर्चा करते हुए विकलांगता सर्वे रिपोर्ट जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया़ परवरिश योजना के तहत अपने-अपने पोषक क्षेत्र में अनाथ, कुष्ट रोग, चर्म रोग, एड्स पीडि़त का सर्वे कर ऐसे बच्चों को परवरिश योजना से विशेष तौर पर जोड़ने की हिदायत दी गई़ मौके पर पर्यवेक्षिका श्वेता राय, प्रतिभा यादव, योगिता सिंह उपस्थित रही़ मौके पर मठिला, कोरानसरा, अटांव, कनझरूआं, नाजीरगंज, अरियांव, सोवां, कृष्णाब्रह्म, उडि़यानगंज, नुआंव, छतनवार, रेहियां सहित अन्य केन्द्रों की सेविकाएं उपस्थित रहीं.आर्थिक तंगी से जूझ रहे आरटीपीएस कर्मीडुमरांव़ बिहार लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत लोगों को समय सीमा के अंदर सेवा देने वालों आईटी सहायकों एवं कार्यपालक सहायकों का वेतन पिछले छह माह से लंबित है़ जिससे लोक सेवा के अधिकार के कर्मियों के सामने आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर हो गए है़ प्रखंड के आईटी सहायक सह प्रदेश सचिव निर्मल कुमार ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से कर्मियों का मनोबल घटता जा रहा है. साथ कर्मियों को आर्थिक व मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है़ इस दरम्यान कार्यपालक सहायक विकास कुमार, विजय कुमार, ऋषिकेश ओझा, नितिन कुमार तथा कार्यपालक सहायक संघ के अध्यक्ष दीनानाथ सिंह, विजय कुमार उपस्थित रहें़ 3. सब जूनियर खेलकूद का आयोजनधनसोई. बिहार सब जूनियर स्पाेर्ट्स मीट (तरंग) के तहत सीआरसी केन्द्र, मध्य विद्यालय धनसोई के प्रांगण में किया गया़ जिसमें सीआरसी से जुडे़ छह मध्य विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया़ इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार सिंह ने फीता काट कर किया़ उन्होंने कहां कि गुणवत्ता पूर्ण षिक्षा से ही बच्चों में सर्वागिण बिकास संभव हैं,षिक्षक अपने कार्य के प्रति सदैव तत्पर रहे़साथ ही तरंग जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों का षारिरीक विकास के साथ मानसिक विकास होता है. ़इस मौके पर सीआरसी संचालक सह मध्य विद्यालय धनसोई के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर सिंह ने जिला पदाधिकारी को शाल देकर सम्मानित किया़तरंग कार्यक्रम में बालक वर्ग के 100 मी0 दौड में सोनू कुमार, 400 मी.दौड़ में मुन्ना कुमार, वही बालिका वर्ग में 100 मी दौड़ और 400 मी.दौड़ में अंशु कुमारी ने बाजी मारी जबकि रिले दौड़, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,संगीत में मध्य विद्यालय धनसोई का दबदबा रहा़ कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार व संचालन हरेन्द्र कुमार,धनजी केशरी ने किया़ मौके पर प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र कुमार, हरिनारायण राम, विजेन्द्र मिश्र,अशोक सिंह, कमला सिंह समेत सभी शिक्षक मौजूद रहें़
BREAKING NEWS
सर्वे रिपोर्ट जल्द जमा करें आंगनबाड़ी सेविका
सर्वे रिपोर्ट जल्द जमा करें आंगनबाड़ी सेविकासेविकाओं ने उठाई केंद्रों के समय परिर्वतन करने की मांगफोटो संख्या : 17- बैठक करती सीडीपीओडुमरांव़ बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक मंगलवार को सीडीपीओ कलावती कुमारी की अध्यक्षता में हुई जिसमें विकास समिति का गठन, सामाजिक अंकेक्षण, पोलियो अभियान, विकलांगता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement