नावानगर पुलिस ने लड़की को बनारस से किया बरामद
Advertisement
प्रेमी ने छोड़ा, तो पुलिस ने बचाया
नावानगर पुलिस ने लड़की को बनारस से किया बरामद डुमरांव : नावानगर पुलिस ने नाटकिये ढंग से यूपी के बनारस में रविवार को एक लड़की सहित चार लोगों को गिरफतार किया है़ लड़की नावानगर की बतायी जाती है़ जबकि प्रेमी सद्दाम रोहतास के बभनी पहाड़ी का रहनेवाला है, जो नावागर में रह कर सिलाई का […]
डुमरांव : नावानगर पुलिस ने नाटकिये ढंग से यूपी के बनारस में रविवार को एक लड़की सहित चार लोगों को गिरफतार किया है़ लड़की नावानगर की बतायी जाती है़ जबकि प्रेमी सद्दाम रोहतास के बभनी पहाड़ी का रहनेवाला है,
जो नावागर में रह कर सिलाई का काम करता था़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नावानगर की लड़की का सद्दाम से आंखें चार हुईं और प्रेमी जोड़ा 25 नवंबर को नावानगर से फरार हो गया़ इस मामले में लड़की के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को अवगत कराया था.
नौ दिसंबर को कथीत प्रेमी शादी की लालच देकर लड़की को ट्रेन में छोड़ पानी पिने के बहाने दिलदार नगर रेलवे स्टेशन पर उतर गया़ लडकी ने इस घटना की जानकारी अपने प्रेमी के दोस्तों को फोन पर दी. दोस्तों ने लड़की को बक्सर आने को कहा,लेकिन लड़की बक्सर नहीं पहुंच सकी. 10 दिसंबर को इस बात की भनक परिजनों को मिली,
तो इस बात की जानकारी पुलिस को दी़ पुलिस तत्काल बनारस के लिए रवाना हो गयी़ गुप्त सूचना के अधार पर पुलिस ने बनारस पुलिस के सहयोग से लड़की सहित प्रेमी के चार दोस्तों को गिरफतार कर लिया़ डीएसपी केपी सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही पुलिस इस मामले से पर्दा हटायेगी़
डॉक्टर के अनुपस्थिति में चलता है डायलिसिस केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement