21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही संभव है देश का विकास : विद्रोही

राजपुर : मंगरांव स्थित शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय का 13वां वार्षिक समारोह शुक्रवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन मंगरांव पंचायत के मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने दीप प्रज्वलित कर किया़ इसके बाद भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया़ अतिथियों का स्वागत विद्यालय की छात्रा साधना कुमारी […]

राजपुर : मंगरांव स्थित शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय का 13वां वार्षिक समारोह शुक्रवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन मंगरांव पंचायत के मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने दीप प्रज्वलित कर किया़ इसके बाद भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया़

अतिथियों का स्वागत विद्यालय की छात्रा साधना कुमारी और प्रीति कुमारी ने गीत प्रस्तुत कर किया. सभा को संबोधित करते हुए मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास संभव है़ इसलिए बच्चों को पढ़ाना जरूरी है़ इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने अल्फ्रेड पार्क 1931 की घटना को प्रस्तुत कर लोगों में क्रांति का संचार कर दिया़ इसके बाद छात्रों द्वारा आज का महाभारत और छात्राओं द्वारा नया रास्ता लघु नाटक प्रस्तुत कर समाज में दहेज प्रथा और नक्सलवाद जैसी समस्याओं को खत्म करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा की गयी.

वहीं, नन्हें बच्चों ने नानी तेरी मोरनी, हम हैं इंडिया वाले, वंदे मातरम आदि देश भक्ति गीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया़ इन बच्चों में साक्षी, श्वेता, शिवानी, देवानंद, अमन, नरेंद्र, मदन, अजीत, संदीप, तुमरैल अंसारी, सुधीर, ऋषिकेश, रितेश, हिमांशु सहित अन्य बच्चे शामिल थे. इसके बाद मौके पर उपस्थित राजपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूक होने पर बल दिया.

जबकि अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने वर्ष 2015 में मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करनेवाले छात्र बलिराम सिंह और ममता कुमारी को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. सभा की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक बबन पांडेय ने किया.इस मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण सिंह,उप सरपंच रामाकांत खरवार, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दीनदयाल सिंह कुशवाहा, शिक्षक अमरेंद्र पांडेय, डुमरांव ट्रेनिंग कॉलेज के व्याख्याता जनार्दन राम सहित अन्य लोगों ने भी शिक्षा के प्रति विचार व्यक्त किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें