10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्लाह हो अकबर के नारे से गूंजा नगर

चौक रोड से गोला रोड तक आकर्षक ढंग से सजाया गया मदरसा फकरिया समशूल हलुल हाता पर जुलूस संपन्न डुमरांव/ब्रह्मपुर : इस्लाम के संस्थापक मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर गुरुवार को मदरसा फकरिया समशुल हलुल हाता से जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस निकला़ रसूल की आमद मरहबा, नारे तकबीर, अल्लाह हो अकबर के नारे से […]

चौक रोड से गोला रोड तक आकर्षक ढंग से सजाया गया

मदरसा फकरिया समशूल हलुल हाता पर जुलूस संपन्न
डुमरांव/ब्रह्मपुर : इस्लाम के संस्थापक मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर गुरुवार को मदरसा फकरिया समशुल हलुल हाता से जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस निकला़ रसूल की आमद मरहबा, नारे तकबीर, अल्लाह हो अकबर के नारे से नगर गूंज रहा था.
जुलूस नगर के शहीद मर्द, जंगल बाजार, बंधन पटवा रोड, चौक रोड, चुड़ी बाजार, शहीद गेट, नया तलाब रोड, गोला रोड, स्टेशन रोड में भ्रमण कर दोपहर को हाता में पहुंचा, जहां उपस्थित हाफिजों ने देश में अमन-चैन व शांति की दुआ मांगी. जुलूस में मदरसा अब्दुल इस्लाम चिक टोली मुहल्ला, कड़वी भी जुलूस में शामिल हो गये़ जुलूस स्थानीय विधायक ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान को समिति के लोगों ने पगड़ी बांध सम्मानित किया़ जुलूस निकलनेवाले रास्ते को आकर्षण ढंग से सजाया गया था़
जुलूस में हाफीज कारी ऐनुलहक, हाफीज अब्दुल मन्नान, हाफीज महताब आलम, हाफीज मो़क कासीम, हाफीज मो़ एजाज, हाफीज गुलाम रजक, हाफीज जसीमुदीन के नेतृत्व में जुलूस निकाली गयी़ वहीं, दूसरी तरफ ब्रह्मपुर प्रतिनिधि के अनुसार मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर ब्रह्मपुर में विशाल जुलूस निकाला गया़
जुलूस का आगाज प्रसिद्ध सुफी सांईं रहमतुल्ला के प्रसिद्ध दरगाह से रूखसत हुआ और ब्रह्मपुर चौरास्ता होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा़ जुलूस में सैकड़ों नौजवान अमन-चैन का पैगाम लिये मो़ साहब के जन्मोत्सव पर एक दूसरे को बधाई दे रहे थे. जुलूस में शमीम अंसारी, अनवर, शकील, मो मेहदी, अख्तर हुसैन, तुफानी सहित सैकड़ों बच्चे-बूढ़े व नौजवान शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें