बक्सर : बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी के द्वारा कदाचार, भ्रष्टाचार एवं रिक्त शिक्षक व कर्मचारी के भरने की घोषणा को लेकर नेताओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है. नेताओं ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा होने से छात्रों का भविष्य संवर जायेगा और एक होनहार छात्र का निर्माण होगा.
बधाई देनेवालों में सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, शिव गणेश राय, जनार्दन पांडेय, कृष्णा प्रसाद, रफीक आलम, रामविलास राय, रवींद्र पांडेय, सत्यानंद मिश्रा, हरेंद्र मिश्रा, राज नारायण दुबे, विद्यापति तिवारी, परशुराम ठाकुर, अनीता ओझा, प्रभा सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.