बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें कृषि विभाग से संबंधित सिंचाई, डीजल अनुदान, फसल जांच, कटनी, उर्वरक के अलावा विद्युत विभाग,पशुपालन विभाग,स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में 19 दिसंबर को राजपुर के कैथहर कला पंचायत में जनता दरबार एवं रात्रि विश्राम कार्यक्रम की समीक्षा की गयी.
जिलाधिकारी ने डीजल अनुदान के लंबित आवेदनों को निष्पादन करने और रबी की फसल के लिए डीजल अनुदान देने का निर्देश दिया.इसके अलावा फसल कटनी की जांच सोन नहर, गंगा पंप नहर आदि के कार्यपालक अभियंता से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की. राजपुर प्रखंड के कैथर पंचायत में होनेवाले जनता दरबार को लेकर शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि पंचायत के सभी स्कूल समय पर खुलें और बंद हों. सभी शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य हो.जनता दरबार में विकलांगों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण कन्या विवाह राशि का वितरण किया जायेगा. जनता दरबार में जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और रात्रि विश्राम भी करेंगे.
चार बीडीओ से मांगा गया स्पष्टीकरण
डीएम रमण कुमार ने सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक के दौरान डीजल अनुदान, पेंशन वितरण, राशन कार्ड और कूपन वितरण समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की और प्रत्येक बुधवार को प्रखंड के प्रभारियों को अपने प्रखंड में जाकर कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा प्रखंडों का कैश बुक अप टू डेट नहीं होने की शिकायत पर नावानगर, राजपुर, ब्रह्मपुर और सिमरी प्रखंड के बीडीओ से स्पष्टीकरण करते हुए नाजिर का वेतन बंद करने का निर्देश दिया. वहीं, अंचल से संबंधित लंबित मामले को निबटाने का निर्देश दिया.