Advertisement
सिय-पिय मिलन महोत्सव शुरू
बक्सर : नगर के नया बाजार स्थित 46वां सिय-पिय मिलन महोत्सव बुधवार को व्यास पीठ पूजन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया. विधिवत व्यास पूजन में कथा वाचक पुण्डरीक कृष्ण गोस्वामी, महांत राजाराम शरण दास जी महाराज तथा बसांव पीठाधीश्वर अच्यूत प्रपन्नाचार्य जी महाराज मौजूद थे. सीताराम विवाह को लेकर बक्सर पहुंची रास […]
बक्सर : नगर के नया बाजार स्थित 46वां सिय-पिय मिलन महोत्सव बुधवार को व्यास पीठ पूजन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया. विधिवत व्यास पूजन में कथा वाचक पुण्डरीक कृष्ण गोस्वामी, महांत राजाराम शरण दास जी महाराज तथा बसांव पीठाधीश्वर अच्यूत प्रपन्नाचार्य जी महाराज मौजूद थे.
सीताराम विवाह को लेकर बक्सर पहुंची रास लीला मंडली ने बुधवार को दिन में भगवान कृष्ण के माखन चोरी का प्रसंग का मंचन किया. भगवान कृष्ण बचपन में ग्वाल बालों के घर-घर जाकर चुपके से माखन चुरा कर खा जाते हैं, जिसकी शिकायत ग्वालन यशोदा मैया से करतीं हैं. भगवान श्रीकृष्ण से पूछने पर कान पकड़ कर माखन न खाने की सफाई दी जाती है. ऐसे मनोरम दृश्य को देख कर दर्शक आनंदित हो गये.
इसके अलावा पुण्डरीक जी महाराज ने कथा के पहले दिन श्रीमद्भागवत कथा के प्रसंग की चर्चा की. उन्होंने कहा कि भगवान की प्राप्ति का एक मात्र धार्मिक पुस्तक श्रीमद्भागवत पुराण है और मनुष्य के जीवन की सुधार की सीख भी इसी से मिलती है. मौके पर एसडीओ गौतम कुमार, आचार्य धर्मेंद्र जी और राजेश कुमार समेत अन्य शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement