7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत की तैयारी का जज ने लिया जायजा

बक्सर, कोर्ट : जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक ने बुधवार को न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया. गौरतलब हो कि 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है, जिसको लेकर न्यायालय परिसर के पीछे के मैदान में सफाई अभियान चल रहा है. मैदान में पहुंचनेवाले लोगों के लिए टेंट व काउंटर की […]

बक्सर, कोर्ट : जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक ने बुधवार को न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया. गौरतलब हो कि 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है, जिसको लेकर न्यायालय परिसर के पीछे के मैदान में सफाई अभियान चल रहा है. मैदान में पहुंचनेवाले लोगों के लिए टेंट व काउंटर की व्यवस्था की जा रही है. बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे जिला जज ने अन्य कई जजों के साथ उक्त मैदान का निरीक्षण करते हुए कई निर्देश दिये.
दहेज हत्या के आरोपित की जमानत याचिका खारिज की : बक्सर, कोर्ट. जिला जज प्रदीप कुमार मलिक ने दहेज हत्या के एक मामले में आरोपित आनंद कुमार जायसवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी.
न्यायालय ने सुनवाई के बाद दहेज लोभी आरोपित को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश भी निर्गत किया. इस संबंध में व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता शिव पूजन लाल ने बताया कि सात दिसंबर 2012 में पंमी कुमारी-काल्पनिक नाम का विवाह रांची के तेतरी टोली नामकुम के रहनेवाले नवलेश कुमार जायसवाल के पुत्र आनंद कुमार जायसवाल के साथ हुई थी. बाद में दहेज में कार नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने महिला को मार प्रताड़ित करना शुरू किया. जिसके बाद विवाहिता अपने घर आ गयी और व्यवहार न्यायालय में न्याय की गुहार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें