बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार और एसडीओ गौतम कुमार ने मंगलवार को कई छठ घाटों का निरीक्षण किया और स्टीमरों से जाकर घाटों की स्थिति का जायजा लिया. सभी विभागों के अधिकारी, एनडीआरएफ की टीम आदि के साथ कई कर्मचारी भी मौजूद थे.
बाद में नाथ बाबा मंदिर घाट पर आकर अधिकारियों ने निरीक्षण पर विचार-विमर्श किया और कहा कि सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी.जिलाधिकारी ने कहा कि पांच नवंबर को नगर पर्षद द्वारा सफाई और बैरिकेडिंग के लिए निविदा निकाल दी जायेगी. इसके लिए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार को निर्देशित कर दिया गया है. बक्सर एसडीओ गौतम कुमार ने बताया कि रामरेखा घाट के अतिरिक्त सारिमपुर तक सभी घाटों का जायजा लिया गया तथा गंदगी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं.
सभी घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बीच नदी में सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी थी, जो बिना अनुमति के थी.उन्होंने कहा कि ऐसी चीजों पर रोक लगायी जायेगी, ताकि कोई अनहोनी न हो. उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया जायेगा तथा वोटिंग के जरिये पूरे घाटों की निगरानी भी की जायेगी.