बक्सर: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के तत्वावधान में मंगलवार को सामाजिक जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को कर्नल रजनीकांत श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली बटालियन से निकलकर नगर के विभिन्न सड़कों से गुजरा. नगर के सैनिक कॉलोनी, नया बाजार, मठिया मोड़ होते हुए सदर अस्पताल पहुंचा. जहां सिविल सर्जन बीके सिंह ने रैली की अगुवाई की और पुन: बटालियन को रवाना किया.
एनसीसी के कैडेटों ने एड्स को लेकर होने वाली समस्याएं का संदेश दिया और इसे छुटकारा पाने के लिए लोगों को बताया. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एड्स के बारे में जानकारी रखना इसकी बीमारी का निदान है. कैडेटों के साथ नोडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, डीएस गुप्ता, डॉ एके सिंह, डॉ आरबी श्रीवास्तव, डॉ बीएन, डॉ पीसी, सूबेदार मेजर अशोक कुमार सिंह, सूबेदार मनोज कुमार सिंह, संतोष तमांग समेत अन्य लोग शामिल थे.
वहीं इन्ट्रैक्ट क्लब बक्सर द्वारा भी एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें साइनिंग स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय गुप्ता ने की. सचिव सूरज गुप्ता ने कहा कि एड्स आधुनिक युग का एक बहुत ही गंभीर और जानलेवा बीमारी है. इस रोग में व्यक्ति अपनी प्राकृतिक रोग, प्रतिकार शक्ति खो देता है.
जिससे सर्दी-खांसी, टीवी आदि बीमारी आसानी से हो जाते हैं. मौके पर अनूप कुमार, एसएम शाही, आशीष साहनी, रवि कुमार, अमन वर्मा, प्रियांशु, बादल कुमार, मोहित कुमार, गौरव कुमार, रतन कुमार समेत अन्य शामिल थे.