21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन पलटा एक मरा, 11 जख्मी

बक्सर/इटाढी. इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बकसडा स्थित गौतम बुद्ध महाविद्यालय के समीप गुरुवार की शाम मजदूरों से भरा पिकअप वैन गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में पिकअप वैन सवार एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल […]

बक्सर/इटाढी. इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बकसडा स्थित गौतम बुद्ध महाविद्यालय के समीप गुरुवार की शाम मजदूरों से भरा पिकअप वैन गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में पिकअप वैन सवार एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना की सूचना पर इटाढ़ी के अंचलाधिकारी व प्रमुख मौके पर पहुंच कर घायलों के बीच राहत कार्य चलाया. पुलिस के अनुसार, उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के करीमदीनपुर थाना क्षेत्र के फैजुलपुर गांव से पिकअप वैन सवार मजदूर रोहतास जिले के गिरधरिया गांव धान की कटनी के लिए जा रहे थे. मजदूरों से भरा पिकअप वैन जैसे ही शाम के चार बजे के आसपास बकसडा गौतमबुद्ध महाविद्यालय के समीप पहुंचा, तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया व पिकअप वैन सड़क किनारे गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में पिकअप वैन सवार रामजस राजभर के 12 वर्षीय पुत्र सुखलाल राजभर की मौके पर मौत हो गयी. दुर्घटना में सविता कुमारी, शांति कुमारी, रामयश राजभर, खुशबू, रजनीश कुमार, रेशमा देवी, भान सिंह, पार्वती कुमारी, ममता कुमारी व रिंकू कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटनास्थल पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार, उपप्रमुख शिवजी यादव और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया और उनके बीच राहत कार्य चलाया. घटना के बाद चालक भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने दुर्घटना को लेकर इटाढ़ी थाने में एक मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें