बक्सर : जिला पर्षद अध्यक्ष अक्षयवर यादव के दुबारा अध्यक्ष बनने के बाद आयोजित जिला पर्षद की पहली बैठक हुई और पहली बार ऊपरी सदन के प्रतिनिधि राधा चरण सेठ भी बैठक में शामिल हुए. बैठक में कई योजनाओं पर खुल कर चर्चा हुई.
कई योजनाओं को पारित किया गया और वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 68 करोड़ 17 लाख 12 हजार 319 रुपये का वार्षिक बजट पारित किया गया. करीब पांच घंटे तक चली इस बैठक में सड़क योजना, मार्केट कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम निर्माण तथा जिला पर्षद के नवनिर्मित भवन के तीसरे तले के निर्माण और जिला पर्षद क्षेत्र के प्रवेश मार्गों पर बोर्ड और गेट लगा कर स्वागत करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. सभी जिला पार्षदों को लैपटॉप से लैस करने का निर्णय लिया गया.
यह जानकारी देते हुए जिला पर्षद अध्यक्ष अक्षयवर यादव ने बताया कि मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण पब्लिक पार्टनरशिप प्रोजेक्ट के तहत करने का निर्णय लिया गया. साथ ही पर्षद क्षेत्र की चार सड़कों को लेकर चर्चा होनी थी, मगर बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण नहीं हो सकी.इस मामले में उन्हें शो-कॉज भी किया गया है.
इसके अतिरिक्त जलीलपुर पंचायत के सोनपा में स्टेडियम, सरेंजा में खेल मैदान, पलिया में मिनी स्टेडियम, सरेंजा में मिनी स्टेडियम बनाने तथा चौसा के आदर्श उच्च विद्यालय में मिट्टी भराई कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया. इसके अतिरिक्त जगदीशपुर पंचायत की कुल्हडि़या में कौडि़याडीह खेल मैदान और दल सागर खेल मैदान को भी विकसित करने की आम सहमति बनी और इसके लिए राज्य के खेल मंत्री और प्रधान सचिव को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.
इसके अतिरिक्त चौसा में यादव मोड़ पर मार्केट काॅम्प्लेक्स बनाने की स्वीकृति के साथ-साथ जिला पर्षद की जमीनों को चिह्नित कर अविलंब सभी अंचल पदाधिकारियों को रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में आये उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी ने बताया कि जिला पर्षद के सभी सदस्यों को अब लैपटॉप से लैस किया जायेगा.
इसके लिए जो टैक्स और किराये से राशि आती है, उससे लैपटॉप की खरीद की जायेगी. मौके पर विधान पार्षद राधा चरण सेठ ने कहा कि राशि कम पड़ेगी, तो अपने कोष से वे राशि देकर सभी जिला पार्षदों को लैपटॉप से लैस करेंगे. जिला पर्षद की बैठक में जिला पर्षद के उपाध्यक्ष संतोष यादव तथा जिला पार्षद शिव विलास साव, मीरा देवी, सोमरिया कुंवर, इटाढ़ी प्रखंड प्रमुख छठू राम, जिला पार्षद कविता मिश्रा, गीता यादव, धर्मेंद्र पांडेय आदि शामिल थे.