35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष का नहीं मिलेगा पैसा

डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में गड़बड़ी हुई उजागर डुमरांव : रजिस्ट्रेशन पंजी में 15 मरीज, खाना पंजी में दिखाया 22 शीर्षक से प्रभात खबर में छपी अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के निवाले व अन्य अनियमितता की खबर को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डुमरांव अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन को जांच का जिम्मा सौंपा है. अस्पताल […]

डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में गड़बड़ी हुई उजागर
डुमरांव : रजिस्ट्रेशन पंजी में 15 मरीज, खाना पंजी में दिखाया 22 शीर्षक से प्रभात खबर में छपी अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के निवाले व अन्य अनियमितता की खबर को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डुमरांव अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन को जांच का जिम्मा सौंपा है. अस्पताल प्रबंधन ने जब जांच की, तो अस्पताल में कई गड़बड़ियां निकल का सामने आयी.
बता दें कि प्रभात खबर ने मरीजों के भोजन में वर्षो से हो रहे घोटाले व अन्य मामले को लेकर अनुमंडल अस्पताल में गहन छानबीन की थी, जिसमें 15 मरीजों के रजिस्ट्रेशन के बदले 22 मरीजों को भोजन परोसने का मामला उजागर हुआ था़ विगत चार जून को प्रभात खबर में छपी खबर का असर पड़ते ही विभाग ने जांच का आदेश दिये. प्रबंधन ने इस मामले में जांच शुरू की और कई खामियों को पकड़ा. जांच के बाद प्रबंधन ने मरीजों के एक वर्ष की भोजन बिल और जेरेनेटर सेवा के छह माह के बिल भुगतान पर तत्काल रोक लगाते हुए एजेंसी को सख्त हिदायत दी है.
क्या कहता है प्रबंधन
मरीजों के भोजन में हेराफेरी व अन्य सेवाओं में गमन का मामला उजागर हुआ है. इसको लेकर एक वर्ष के भोजन बिल ओर छह माह के जेरेनेटर बिल के भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है़
चंद्रशेखर आजाद,अस्पताल प्रबंधक
क्या कहती है एजेंसी
नर्मदा एजेंसी पटना के सह कंट्रैक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा की माने, तो विभाग प्रति मरीज नाश्ता व भोजन मद में 47 रुपये का भुगतान करता है़ ऐसी स्थिति में गुणवत्ता बरकरार रखना संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें