21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से मिल रही फोन पर हत्या की धमकी

पुलिस कप्तान और नगर थाने में पीड़ित ने दिया आवेदन बक्सर : बक्सर केंद्रीय कारा में बंद अभियुक्त दीपक गुप्ता मोबाइल से सोहनीपट्टी निवासी जवाहर प्रसाद के पुत्र संजय जायसवाल को हत्या करने की धमकी दी है. दीपक को बक्सर पुलिस ने हथियार के साथ धनसोई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. दीपक के […]

पुलिस कप्तान और नगर थाने में पीड़ित ने दिया आवेदन
बक्सर : बक्सर केंद्रीय कारा में बंद अभियुक्त दीपक गुप्ता मोबाइल से सोहनीपट्टी निवासी जवाहर प्रसाद के पुत्र संजय जायसवाल को हत्या करने की धमकी दी है. दीपक को बक्सर पुलिस ने हथियार के साथ धनसोई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. दीपक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अलावे कई अन्य संगीन अपराधों का मामला दर्ज है.
दीपक ने अपने मोबाइल 7079214235 से संजय जायसवाल को उसके मोबाइल 8271076373 पर धमकी दी है और यह भी कहा है कि तुम्हें और तुम्हारे परिवार की हत्या जेल के अंदर से करवा दूंगा. पीड़ित ने इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है और नगर थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद को भी आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
पीड़ित संजय जायसवाल ने अपने आवेदन में यह भी कहा है कि जेल में बंद दीपक उसके पिता जवाहर प्रसाद, जो बिहार पुलिस में नौकरी करते हैं से मिलने आया-जाया करता था और परिवार से उसके संबंध थे. मगर अब वह जेल के अंदर है और धमकियां दे रहा है. दीपक गुप्ता के पिता हरेराम प्रसाद नयी बाजार, आइटीआइ फिल्ड के पास के रहने वाले हैं.
आरोपित व पीड़ित में है पारिवारिक संबंध : जेल में बंद दीपक और पीड़ित संजय जायसवाल दोनों के बीच पारिवारिक संबंध होने की चर्चा आसपास के लोग करते हैं. बताया जाता है. चर्चा यह भी है कि संजय जायसवाल के पिता जवाहर प्रसाद के साथ भी दीपक गुप्ता के परिवार के साथ पुराना संबंध रहा है.
जब से जवाहर प्रसाद को लकवा ने रोगग्रस्त बनाया है, तब से इन दोनों परिवारों के बीच रिश्ते कटु हो गये हैं और इसके पीछे मूल कारण पैसा बताया जा रहा है. दीपक गुप्ता भी संजय जायसवाल की हत्या से ज्यादा पैसे वसूली को लेकर लगातार फोन कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें