बक्सर
. नगर के आंबेडकर चौक स्थित श्याम उत्सव वाटिका में रविवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के 350 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीएम अविनाश कुमार, सीओ प्रशांत कुमार शांडिल्य, बीडीओ साधु शरण पांडेय, डीएसपी साइबर अविनाश कश्यप, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डाॅ श्रवण तिवारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, संजय सिंह राजनेता ने दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह स्थल पर निर्धारित समय से पहले ही छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की भीड़ पहुंच गयी थी. प्रभात खबर से सम्मान मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल था. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम अविनाश कुमार ने प्रभात की पहल की सरहाना करते हुए कहा कि सम्मानित होने वाले बच्चे आने वाले दिनों में शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. यह प्रतिभा सम्मान जरूरी है. उन्होंने बच्चों से कहा कि आप अपने कर्तव्य एवं अधिकार को जानें. यही से एक नई शुरुआत होती है. जिस रास्ते पर आपको जाना है, उसे आप खुद बनायेंगे. एक दौर था जब हम सभी लालटेन की रोशनी के सहारे पढ़कर आगे बढ़े. आज सुविधाएं बढ़ी हैं, इनका लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर मेधावियों को सम्मानित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है. इस मौके पर प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान के सभी आयोजनकर्ता भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

