बक्सर
. जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच पांचवें दिन शुक्रवार को दो पालियों में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच ली गयी. जहां दोनों पालियों में पांचवें दिन की परीक्षा को 339 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी. वहीं परीक्षा अपने निर्धारित समय से दोनों पालियों में ली गयी. पांचवें दिन विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई. परीक्षा केंद्रों का मुख्य द्धार आधा घंटा पहले ही गेट बंद होने के कारण परीक्षार्थी समय से पहले ही अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गये थे. जिससे कि निर्धारित समय से वे परीक्षा हॉल में प्रवेश ले सकें. बोर्ड ने आधा घंटा परीक्षा से पूर्व मुख्य गेट बंद करने एवं परीक्षार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है. जिसका असर परीक्षा के दाेनों पालियों में दिखा. लेट हो रहे परीक्षार्थी अपने परीक्षा केेंद्रों की ओर तेजी से भागते दिखे. वहीं परीक्षा हॉल में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की विधिवत चीट पूर्जों एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच की गई. इसके बाद प्रवेश दिया गया. 25 हजार 851 परीक्षार्थी रहे उपस्थितमैट्रिक परीक्षा जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर पांचवें दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ली गयी. पांचवें दिन दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई. जहां दोनों पालियाें की परीक्षा में कुल 26 हजार 190 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. जिसमें कुल 25 हजार 851 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं कुल 339 परीक्षार्थी पांचवें दिन की परीक्षा में अनुपस्थित रहे. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा में कुुल 13 हजार 15 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें कुल 12 हजार 839 शामिल एवं 176 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 13 हजार 175 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. जिसमें कुल 13 हजार 12 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल एवं 163 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बक्सर जिला अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है