बक्सर
नगर के विभिन्न जगहों से शराब बरामद की गयी है. टाउन थाना की पुलिस को यह कामयाबी ज्योति प्रकाश चौक एवं सोहनीपट्टी वार्ड संख्या-22 में मंगलवार को अलग-अलग समय मिली. दोनों जगहों से 32 लीटर से ज्यादा शराब एवं दो ई-रिक्शा जब्त किए गए हैं, जबकि एक मामले में दो तस्करों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार दोनों तस्कर जिले के डुमरांव शहर स्थित नथुनी के बाग मुहल्ला के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान प्रभुनाथ चौधरी उर्फ बुचन चौधरी का पुत्र पारसनाथ चौधरी उर्फ बिट्टू कुमार तथा मो. महमूद अंसारी का पुत्र मोहम्दीन अंसारी है. इसकी पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इ-रिक्शा पर तस्करी के लिए ले जा रहे थे शराब : पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर बैग में शराब लेकर एक ई-रिक्शा से रेलवे स्टेशन जा रहे थे. जिसकी भनक गश्ती पर निकली पुलिस को लग गई. पुलिस टीम द्वारा ज्योतिप्रकाश चौक पर वाहन जांच शुरू कर दी गयी. उसी दौरान ब्लू रंग की ई-रिक्शा पहुंची. पुलिस के इशारा पाते ही ड्राइवर अपने ई-रिक्शा को रोक दिया और उसमें सवार दोनों युवक भागने का प्रयास किये. लेकिन पुलिस ने दोनों को ई-रिक्शा में ही दबोच लिया. तलाशी करने पर उनके बैग से एक कॉर्टन निकला. जिसमें 8 पीएम विदेशी ब्रांड की 12.565 लीटर शराब बरामद की गई. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर शराब व ई-रिक्शा को जब्त कर थाना लायी. पूछताछ में एक ने अपना नाम पारसनाथ चौधरी उर्फ बिट्टू कुमार एवं दूसरा मोहम्दीन अंसारी व पता डुमरांव बताया. सोहनीपट्टी में उतारी जा रही थी शराब : सोहनीपट्टी स्थित पप्पू ओझा के मकान के पास ई-रिक्शा से शराब उतारे जाने की सूचना पर पुलिस तुरंत वहां पहुंच गई. पुलिस पहुंची तो एक ई-रिक्शा खड़ा था. जिसकी तलाशी में सीट के नीचे छिपाकर रखी गई 8 पीएम विदेशी ब्रांड की 180 एमएल की 110 टेट्रा पैक शराब बरामद की गई. जिसकी कुल मात्रा 19.8 लीटर है. पुलिस ने शराब व ई-रिक्शा को जब्त कर थाना लायी.शराब के साथ दो युवक को पुलिस ने पकड़ासिमरी. स्थानीय रामदास राय के डेरा थाना अंतर्गत गंगौली गांव के सम्मत स्थान के समीप से मंगलवार की देर रात पुलिस ने दो बाइक सवार युवक को तीन पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की रात्रि गश्ती दल सम्मत स्थान के समीप पहुंचीं तो दो युवक बाइक से आते दिखायी दिए. पुलिस द्वारा जब बाइक रोक कर तलाशी ली गयी, तो सहियार गांव निवासी सचिन सिंह व मंजेश सिंह को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शराब तस्कर की बाइक भी जब्त कर ली है. थानाध्यक्ष शुभम राज ने बताया की गिरफ्तार दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है