नावानगर : स्थानीय प्रखंड के आथर गांव स्थितरतीराय के डेरा के पास बागीचा में एक कलयुगी मां ने अपने नवजात बच्ची छोड़ कर गायब हो गयी. बच्ची फेंके जाने की सूचना पर आथर निवासी गुप्तेश्वर सोनार मौके पर पहुंच बच्ची को अपने घर ले आये.
पूरे परिवार के लोग घर आये नये मेहमान की खुशी में जश्न मना रहे हैं. बासुदेवा ओपी प्रभारी शंकर राम ने बताया कि पालने के लिए कोई दूसरा परिवार आगे नहीं आया, इसलिए बच्ची को गुप्तेश्वर सोनार के हवाले कर दिया गया.