* गंगा का जल स्तर बढ़ा, कई इलाकों में आयी बाढ़
बक्सर : लगातार गंगा नदी में उफान के कारण जिले के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. कई इलाकों में लगी फसलें नष्ट हो रही है. जल संसाधन विभाग के कर्मियों की मानें तो जिस रफ्तार से गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है. ऐसे में जल्द ही जल स्तर खतरे के निशान से 60.320 मीटर पार कर सकता है.
बुधवार को 59.770 मीटर जल स्तर दर्ज किया गया है, जिससे जिले के निचले इलाकों के लोगों में जान– माल का नुकसान होने का भय सताने लगा है. नगर के लगभग सभी घाटों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है.
रामरेखा घाट पर श्रद्धालुओं की संख्या में आयी कमी बक्सर का रामरेखा घाट सबसे व्यस्त घाट माना जाता है. रोजाना श्रद्धालु दूर दराज से गंगा स्नान के लिए यहां आते हैं, लेकिन गंगा का जल स्तर बढ़ने से लोगों की संख्या में कमी आयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जल स्तर का बढ़ना लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है.रामरेखा घाट स्थित विवाह मंडप सहित अन्य घाट पर पानी लबालब भरा हुआ है.
गंगा में उफान को देख लोग अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार बाढ़ की तबाही से कई गांवों में परेशानी बढ़ेगी.फिसिंग के लिए लोगों में दिखा उत्साह एक तरफ जहां गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है. वहीं,नगर के कई इलाकों में फिसिंग के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला. नाथ बाबा घाट के आसपास दर्जनों लोगों को देर शाम तक फिसिंग का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है.
फिसिंग करने आये राजेश राजभर ने बताया कि वे हर साल जल स्तर बढ़ने का इंतजार करते हैं, ताकि बाढ़ के साथ आयी मछलियों को पकड़ सके. वे बताते हैं कि जल स्तर बढ़ने से फिसिंग का माहौल बनने लगता है. रोजाना फिसिंग में मछली पकड़ कर घर ले जाते हैं. बच्चे समेत बुढ़े भी फिसिंग के लिए रोजाना लुत्फ उठाते देखे जा सकते हैं.