बक्सर. बिहार में चल रहे विधानसभा आम निर्वाचन के बीच शराब की खेप लाने का सिलसिला भी बढ़ गया है, क्योंकि शराब के बदौलत चुनाव को प्रभावित करने की मंशा जगजाहिर है. जिसको लेकर सतर्कता बरत रही मद्य निषेध पुलिस को उतर प्रदेश को बक्सर से जोड़ने वाले गंगा सेतु के पास स्थित वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता मिली. इस मामले में पुलिस द्वारा एक ट्रैक्टर तथा देसी व विदेशी ब्रांड की कुल 265.400 लीटर शराब जब्त की गई है. वही ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक आशीष कुमार जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी मुन्ना यादव का पुत्र है. मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि ट्रैक्टर में बने तहखाना में छिपाकर उतर प्रदेश से शराब लायी जा रही थी. ट्रैक्टर को रोककर बारीकी से जांच-पड़ताल की गयी. उसमें ब्लू लाइम ब्रांड की 31 कार्टन देसी तथा 8 पीएम ब्रांड की 10 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई. देसी ब्रांड की कुल मात्रा 279 लीटर तथा विदेशी ब्रांड की कुल मात्रा 86.400 लीटर है. जिसकी कुल मात्रा 265.400 लीटर और कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

