10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरबजीत की मौत पर जताया विरोध

बक्सर : पाकिस्तान के जेल में सरबजीत की मौत पर विभिन्न संगठनों ने कड़ी निंदा की है. भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें शोकसभा की गयी. शोकसभा में भाजपा नेताओं ने कहा कि भारत सरकार की ढुलमूल नीतियों के चलते सरबजीत को मौत का दंश झेलना पड़ा. शोकसभा में भाजपा के जिलाध्यक्ष राजवंश […]

बक्सर : पाकिस्तान के जेल में सरबजीत की मौत पर विभिन्न संगठनों ने कड़ी निंदा की है. भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें शोकसभा की गयी.

शोकसभा में भाजपा नेताओं ने कहा कि भारत सरकार की ढुलमूल नीतियों के चलते सरबजीत को मौत का दंश झेलना पड़ा. शोकसभा में भाजपा के जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह, बलराम पांडेय, नंदजी सिंह, काशीनाथ सिंह, हरेन्द्र ठाकुर, रामकुमार सिंह, शंभूनाथ पांडेय और हिमांशु चतुर्वेदी उपस्थित थे.

वहीं, बक्सर के कांग्रेस कार्यालय में सरबजीत की मौत पर शोकसभा का आयोजन हुआ, जिसमें सरबजीत को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता कामेश्वर पांडेय ने की. संचालन युवा इंटक अध्यक्ष बजरंगी मिश्र ने किया. बैठक में प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तान व चीन की बढ़ती महत्वाकांक्षा के लिए जवाब देने की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व सोनिया गांधी से मांग की गयी.

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, राम प्रसन्न द्विवेदी, प्रो. पीके मिश्र, डा. प्रमोद ओझा, सीताराम सिंह कुशवाहा, लक्ष्मण शर्मा सहित अन्य शामिल थे. नावानगर प्रतिनिधि के अनुसार, पाकिस्तान में हुई सरबजीत की मौत पर प्रखंड क्षेत्र में पाकिस्तान की निंदा की गयी. साथ ही प्रधानमंत्री का सोनवर्षा बाजार में पुतला दहन किया गया.

पुतला दहन में मंटू पटेल, विजय चौधरी, शिवजी गिरी, मृत्युंजय ओझा, ददन ओझा समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. चौगाईं प्रतिनिधि के अनुसार, पाकिस्तान जेल में सरबजीत की मौत पर लोगों ने कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी. मुरार में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल पंडित, सुजीत बक्सी, अभय सिंह, बनारसी यादव, संतोष शर्मा, अमित केशरी, सुमित गुप्ता सहित अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें