डुमरांव : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास को ग्रामीणों व परिजनों ने विफल कर दिया. इस मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर के दक्षिण टोला में अहले सुबह नाबालिग लड़की पास के ही सरकारी चापाकल पर पानी लेने गयी थी
इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे घालु राम तथा श्याम बिहारी राम ने उसका बांह पकड़ कर खींचते हुए अपने घर में ले गये और दुष्कर्म का प्रयास करने लग़े लड़की के शोर मचाने पर उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग तथा लड़की के परिजन ने उसे छुड़ाया. घालु राम तथा श्याम बिहारी राम के खिलाफ डुमरांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपित फरार हो गये हैं.