बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय के समीप स्टेशन रोड में ट्रकचालक को गोली मार कर 20 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो रिवाल्वर, तीन जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है. अपराधियों ने जिस रिवाल्वर से ड्राइवर को गोली मारी थी, पुलिस ने वह रिवाल्वर को बरामद कर लिया है. फरार एक अन्य अपराधी को पुलिस ने शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा किया है.
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के करनाल स्थित टीएन एग्रो कंपनी से कोनोवीडर लेकर बुधवार को हरियाणा का ट्रकचालक राम निवास पहुंचा था. माल अनलोड नहीं होने के कारण ट्रक बुनियादी विद्यालय के समीप खड़ा कर चालक सोया हुआ था. रात्रि समय तीन अपराधी पहुंचे और चालक को गोली मार कर दो ट्रकों से 20 हजार की संपत्ति लूट कर फरार हो गये.
डीएसपी डॉ मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने पांडेयपट्टी गुमटी के समीप गुरुवार की रात छापामारी कर ट्रकचालक को गोली मार कर लूटने के आरोप में पांडेयपट्टी निवासी छोटे यादव उर्फ विष्णु यादव और पांडेयपट्टी निवासी राम लखन पाठक को गिरफ्तार किया गया.
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से दो रिवाल्वर, तीन जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद रिवाल्वर से ही अपराधियों ने ट्रकचालक को गोली मारी थी. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक पद्धति से इसका अनुसंधान किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. पकड़े गये अपराधियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. इस मामले में फरार एक अन्य अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.