चौसा (बक्सर) : पीएचइडी विभाग की ओर से लगाये गये तीनों नलकूपों की सप्लाइ पाइप जगह–जगह फटने के कारण चौसा की एक बड़ी आबादी दूषित पानी पीने के लिए विवश हैं. इस वजह से इस इलाके के लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. ग्रामीणों ने इस संबंध में विभाग को कई बार लिखित सूचना दी, लेकिन विभाग फटे पाइपों की मरम्मत करने के बदले खामोश हैं. ऐसे में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है.
ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण विगत छह माह से चौसा दुर्गा मंदिर, चौसा बारा मोड़, चौसा नरबतपुर स्थित तीनों नलकूपों की पानी सप्लाइ पाइप फट गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले स्थिति कुछ ठीक थी. अब तो सप्लाइ के पानी से स्नान करना भी मुश्किल हो गया है. चिकित्सकों की मानें, तो चौसा क्षेत्र में टाइफाइड, पीलिया, डायरिया आदि के चपेट में लोग आने लगे हैं.
लोगों का कहना है कि नलकूप चालू होने के आधा घंटा बाद तक गंदा पानी ही नलों से गिरता है. इस पानी से स्नान करना व कपड़ा धोना तक मुश्किल होता है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है.