बक्सर
. कोर्टवर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को संपन्न किया गया. आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. जिसमें संयुक्त रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर्षित सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय मनोज कुमार, जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य एवं न्यायाधीश सह सचिव डालसा नेहा दयाल ने संयुक्त रूप से किया. अपने संबोधन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत का समाज में परस्पर प्रेम को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका है जहां लोगों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर आपसी मनमुटाव हो जाता है ऐसे में लोक अदालत के माध्यम से लोगों के मामलों को समाप्त कर एक नई शुरुआत होती है .समाज में हर जगह लोग प्रेम से रहना चाहते हैं तथा तनाव की जगह शांति का जीवन बिताना चाहते हैं जिसमें लोक अदालत ने अपना महत्व साबित किया है.उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी न्यायिक पदाधिकारी हर संभव कीमत पर मामले को निष्पादित करने का प्रयास करें क्योंकि राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होने के लिए लोग बहुत उम्मीद लेकर दूर-दराज से आते हैं .मंच संचालन मुंसिफ 2 नेहा त्रिपाठी ने किया .इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा एवं महासचिव बिंदेश्वर प्रसाद पांडे के अलावे अन्य कई न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता एवं व्यवहार न्यायालय के सहायक उपस्थित थे. राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए लंबे दिनों से प्रयास किए गए थे जिसका परिणाम शनिवार को देखने को मिला जहां कल 1936 मामले निष्पादित किए गए तथा 17 करोड़ 34 लाख 91 हजार रुपए की समझौता राशि पर हस्ताक्षर किया गया .इसमें प्रोफार्मा ए में बैंक रिकवरी संबंधित 709, मामले निष्पादित हुए वहीं यातायात संबंधी 619, मामलों को निष्पादित किया गया .प्रोफॉर्मा बी में क्रिमिनल कंपाउंडेबल 135 मामले, बैंक रिकवरी में 169, मामले तथा बिजली बिल के 299 मामलों को समझौते के आधार पर निपटाया गया.महिला दिवस की भी रही धूम :
शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ-साथ महिला दिवस को लेकर भी कई कार्यक्रम किए गए. बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया वहीं सभी आयोजन में मुख्य रूप से महिलाओं की शिरकत ज्यादा देखने को मिला.जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता सम्मान समारोह, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है