बक्सर/चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा स्टेशन-गोला रोड मार्ग पर त्रिशूल चिमनी के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बिस्कोमान के प्रबंधक से हथियार के बल पर करीब तीन लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी. वहीं प्रबंधक के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
अपराधियों ने बिस्कोमान के प्रबंधक से तीन लाख लूटे
बक्सर/चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा स्टेशन-गोला रोड मार्ग पर त्रिशूल चिमनी के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बिस्कोमान के प्रबंधक से हथियार के बल पर करीब तीन लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर […]
बताया जाता है कि धनसोई गांव के रहने वाले सोनू कुमार चौसा में बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र के प्रबंधक के पद पर तैनात है. बुधवार की दोपहर वह बिस्कोमान का 2 लाख 90 हजार रुपये लेकर बाइक से बैंक जा रहा था. इसी बीच चौसा स्टेशन-गोला रोड पर स्थिति त्रिशूल चिमनी के समीप पहले से घात लगाये तीन बाइक सवार अपराधियों ने सोनू कुमार को रोक लिया.
इसके बाद सभी ने हथियार दिखाकर सोनू कुमार का पैसा छीन लिया. इसके बाद सभी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया. उसके गिरने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. किसी तरह से सोनू कुमार ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी. वहीं पीड़ित सोनू कुमार के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement