31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेयरिंग खिसकने से अब्दुल हमीद सेतु में आयी दरार

चौसा : सीमावर्ती यूपी के गाजीपुर में गंगा नदी पर बने वीर अब्दुल हमीद सेतु पुल के जोड़ में एक बार फिर दरार आने की वजह से गाजीपुर जिलाधिकारी द्वारा अगले आदेश तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. उक्त सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन बंद हो जाने से चौसा […]

चौसा : सीमावर्ती यूपी के गाजीपुर में गंगा नदी पर बने वीर अब्दुल हमीद सेतु पुल के जोड़ में एक बार फिर दरार आने की वजह से गाजीपुर जिलाधिकारी द्वारा अगले आदेश तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है.

उक्त सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन बंद हो जाने से चौसा यादव मोड़ अंतरराज्यीय तिमुहानी से गाजीपुर तक जाने वाली यात्री बस अब सीधे गाजीपुर नहीं जा सकेगी. सेतु से पहले ही रह जायेगी जिससे अब राज्य से गाजीपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
बता दें कि पिछले 11 माह तक उक्त सेतु का मरम्मत कार्य चला और कार्य पूर्ण होने के बाद पिछले सप्ताह सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन शुरू हुआ था, तभी सोमवार को अचानक उक्त पुल के पीलर के बीच की रोलर बेयरिंग खिसकने की वजह से सेतु में दरार आ गयी और प्रशासन ने अगले आदेश तक भारी वाहनों के परिचालन पर पाबंदी लगा दी गयी. बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग के चलते यह नौबत आयी है. प्रशासन ने ओवरलोडिंग का ध्यान नहीं दिया और इस पुल से बेतहाशा हैवी लोडेड ट्रक गुजरते हैं जिसके चलते कम क्षमता के बने इस पुल का बैरिंग खिसकने से दरार आ गयी.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अब्दुल हमीद सेतु पर भारी वाहनों के रोक से बक्सर जिला समेत आसपास के जिलों के लोगों को गाजीपुर अथवा यूपी के पूर्वांचल में आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. उधर उक्त सेतु पर भारी वाहनों के रोक से बक्सर-कोचस मार्ग के विभिन्न जगहों पर भारी संख्या में ओवरलोडेड ट्रकें खड़ी नजर आने लगी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें