10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट : गोली मारी गयी, बाद में जलाया

बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव के बधार में मिली अधजली युवती के शव को लेकर कई खुलासे सामने आये हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार यह खुलासा तो हो गया कि युवती को पहले गोली मारकर हत्या की गयी है. इसके बाद साक्ष्य को मिलने के लिए युवती को जला दिया गया है. […]

बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव के बधार में मिली अधजली युवती के शव को लेकर कई खुलासे सामने आये हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार यह खुलासा तो हो गया कि युवती को पहले गोली मारकर हत्या की गयी है.

इसके बाद साक्ष्य को मिलने के लिए युवती को जला दिया गया है. मगर अभी तक रिपोर्ट में यह खुलासा नहीं हो पाया है कि युवती के साथ रेप या गैंगरेप की घटना हुई है या नहीं. इसे लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है. इसका खुलासा होने में थोड़ा समय लग सकता है.
रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई है कि नहीं. अभी पुलिस इस बारे में कुछ बताने से इन्कार कर रही है. हालांकि पुलिस अभी भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस की पहली प्राथमिकता है कि किसी तरह से युवती की पहचान हो सके. लगभग आधा दर्जन लोग युवती के शिनाख्त के लिए आये, लेकिन किसी ने उसको नहीं पहचाना.
वहीं युवती के पहचान के लिए पुलिस सभी थानों से दो या तीन साल से गायब युवती और लड़कियों की सूची तैयारी कर उनकी खोजबीन कर रही है. साथ ही आसपास के जिले से भी संपर्क कर पूरे मामले का खुलासा करने में जुटी हुई है. वहीं पटना से आयी एफएसएल की टीम अभी तक घटनास्थल समेत कई जगहों पर जांच कर कुछ सैंपल को जुटा पायी है. एफएसएल की टीम भी इस मामले में कुछ कहने से कतरा रही है. लेकिन अभी तक पुलिस के लिए युवती एक पहेली बनी हुई है.
पुलिस के पास युवती का चप्पल छोड़कर कुछ ऐसी वस्तु हाथ नहीं लग पाया है. जिससे उसकी पहचान हो सके. वहीं डीआइजी राकेश राठी भी मामले को लेकर गंभीर नजर आ रहे है. डीआइजी दो दिनों से बक्सर में रहकर पूरे मामले की जांच खुद कर रहे है. वे इस मामले को लेकर कुकुढ़ा गांव के ग्रामीणों से लगातार संपर्क कर रहे है. ताकि किसी तरह का कोई सुराग मिल जाये.
रात भर चप्पल लेकर पुलिस खंगालती रही दुकाने
युवती की पहचान के लिए पुलिस कई हाथकंडे अपना रही है. पुलिस किसी तरह से युवती की पहचान के लिए जांच कर रही है. वहीं बुधवार की रात एफएसएल की टीम ने चप्पल-जूते की दुकानों पर जाकर युवती की चप्पल दिखाकर यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह चप्पल किस दुकान से खरीदा गया है. कौन खरीदा है. चप्पल अभी नया है.
अगर यह चप्पल बक्सर के किसी दुकान से खरीदा गया होगा तो शायद यह युवती बक्सर या आसपास के गांव की रहने वाली है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी से उसका फोटो निकालकर उसकी पहचान कर लिया जायेगा. हालांकि पुलिस और एफएसएल की टीम को कुछ नहीं मिला. पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें