राजपुर : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रखंड के खीरी पंचायत अंतर्गत सोनी गांव में किसान चौपाल लगाया गया. चौपाल की अध्यक्षता किसान मिश्रीलाल गुप्ता ने की. संचालन बीटीएम राजेश कुमार ने किया. समन्वयक धनंजय राय ने किसानों को जीरो टिलेज से गेहूं की खेती करने के तरीकों को जानकारी देते हुए विभिन्न बिंदुओं के बारे में जानकारी दिया.
Advertisement
सोनी गांव में किसान चौपाल आयोजित
राजपुर : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रखंड के खीरी पंचायत अंतर्गत सोनी गांव में किसान चौपाल लगाया गया. चौपाल की अध्यक्षता किसान मिश्रीलाल गुप्ता ने की. संचालन बीटीएम राजेश कुमार ने किया. समन्वयक धनंजय राय ने किसानों […]
साथ ही धान की फसल कटने के बाद फसल अवशेष को नहीं जलाने का सलाह देते हुए कहा कि इसे जलाने के बजाय इसका प्रबंधन करें .ताकि इससे खेतों को जैविक खाद भी प्राप्त हो सकता है. इसके लिए उन्होंने बताया कि किसान हैप्पी सीडर और सिंचाई करने पर वेस्ट डी कंपोजर इस्तेमाल करें .इन दोनों के इस्तेमाल करने से खेत में लगा हुआ पराली 40 से 45 दिनों में सड़कर जैविक खाद भी बन जाता है. जिससे फसलों के लिए भी फायदेमंद होगा.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरूण प्रसाद ने किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया. पशु चिकित्सक के द्वारा पशुओं में होने वाली बीमारी से बचाव और सरकार द्वारा बकरी पालन से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर कृषि समन्वयक महिपाल राय, किसान सलाहकार ओमप्रकाश त्रिगुण, किसान ऋषि देव राय सहित अन्य किसान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement