राजपुर : प्रखंड के 19 पंचायतों के लिए गठित पैक्स समितियों को किसानों के धान को खरीदने के लिए 15 नवंबर को केंद्र खोलने का फरमान जारी किया गया था. सरकारी फरमान के बाद भी किसी भी केंद्र पर धान खरीद से संबंधित सूचना बोर्ड भी नहीं टांगा गया है.
Advertisement
राजपुर में नहीं खुला धान क्रय केंद्र, किसान परेशान
राजपुर : प्रखंड के 19 पंचायतों के लिए गठित पैक्स समितियों को किसानों के धान को खरीदने के लिए 15 नवंबर को केंद्र खोलने का फरमान जारी किया गया था. सरकारी फरमान के बाद भी किसी भी केंद्र पर धान खरीद से संबंधित सूचना बोर्ड भी नहीं टांगा गया है. क्षेत्र के सभी गांव में […]
क्षेत्र के सभी गांव में धान की कटनी का काम प्रारंभ हो गया है. कटनी के साथ ही किसानों को खेतों में रबी फसल की बुआई के लिए खाद एवं बीज की खरीद के लिए राशि की आवश्यकता है. केंद्र नहीं खुलने से किसान काफी हताश हैं. किसानों को यह समझ में नहीं आ रहा है धान की बिक्री कहां होगी?
अगर सरकारी आंकड़े पर ध्यान दें तो इस बार धान की खरीद के लिए सरकार ने जो न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है अगर उस मूल्य पर धान की खरीद होती है तो किसानों के हित में अच्छा होगा . फिलहाल चुनाव की घोषणा होने होने से समितियों को भंग कर दिया गया है. इस एवज में सरकार ने घोषणा किया है कि इसकी धान की खरीदारी संबंधित प्रबंधक के माध्यम से की जायेगी. विभागीय लापरवाही से अभी तक केंद्र नहीं खोला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement