30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता में मिले 28 पदक

डुमरांव : वीर कुवंर सिंह कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर वार्षिक इंटर कॉलेज खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2019 में भाग लेकर सफलता प्राप्त की है. यह प्रतियोगिता 14 से 16 नवंबर, 2019 को आयोजित की गयी, जिसमें एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस, वालीबाल, बैडमिंटन व कबड्डी प्रतियोगिताएं प्रमुख थे. साथ ही साथ […]

डुमरांव : वीर कुवंर सिंह कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर वार्षिक इंटर कॉलेज खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2019 में भाग लेकर सफलता प्राप्त की है. यह प्रतियोगिता 14 से 16 नवंबर, 2019 को आयोजित की गयी, जिसमें एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस, वालीबाल, बैडमिंटन व कबड्डी प्रतियोगिताएं प्रमुख थे.

साथ ही साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में रंगोली, चित्रकला, नृत्य, गायन, नाटक प्रमुख रहे. इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 05 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक एवं 13 कास्य पदकों सहित कुल 28 पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जबकि कृषि महाविद्यालय, सबौर ने प्रथम स्थान पर कब्जा बनाया. बीएससी (कृषि) द्वितीय वर्ष की छात्रा कल्पना यादव ने लंबी कूद में, डिस्कस थ्रो में आकृृति कुमारी, कोलाज प्रतियोगिता में जूही रानी एवं स्क्टि प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किये.
वहीं दूसरी तरफ महाविद्यालय के संकाय सदस्य सुबोध कुमार, सहायक प्राध्यापक ने 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण तथा सुनील कुमार ने रजत पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का दबदबा बनाये रखा.
टीम के वापस आने पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व संकाय सदस्यों ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार, सभी संकाय सदस्य व कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने टीम के सभी सदस्यों को बधाइयां दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें