बक्सर : रंगश्री इतिहास ट्रस्ट का सातवां बक्सर ग्रामीण लेखक इतिहासकार सम्मेलन व रामायण चौबे स्मृति लोक व्याख्यान का आयोजन गुरुवार को अहिरौली के गंगा तट पर किया जायेगा़ इसमें ‘मेरा गांव, मेरा इतिहास’ पर परिचर्चा की जायेगी़ इस मौके पर इतिहास समाचार का लोकार्पण तथा गंगा आरती का भी आयोजन किया जायेगा.
विचार सत्र का विषय की अध्यक्षता साहित्यकार कुमार नयन करेंगे. इसके बाद रंगश्री का दूसरा कार्यक्रम आरा के जगदीशपुर स्थित वीर कुंवर सिंह गढ़ में 16 नवंबर को आयोजित किया जायेगा. इसकी शुरुआत पैदल मार्च से होगी. इसके बाद पुस्तक लोकार्पण दिव्य विजय सिंह व इतिहासकार और रंगश्री की उपाध्यक्ष रश्मि चौधरी करेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध लेखक देवेंद्र चौबे एवं कथाकार सुरेश कंटक करेंगे. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. श्री इतिहास ट्रस्ट, प्रतिश्रुति बक्सर, ए प्रकाशन संस्थान दिल्ली एवं आधार प्रकाशन पंचकुला के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है़
इसमें लोकगीत के साथ सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा होगी़ इसमें पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा, कन्हैया बहादुर सिन्हा, कबीरूद्दीन खां, देवेंद्र चौबे, सुरेश कंटक, रश्मि चौधरी, दिव्य विजय सिंह, राजेंद्र प्रसाद, सीमा पटेल, अरुण शितांश, नीरज कुमार सिन्हा, लक्ष्मीकांत मुकुल, शशांक शेखर, संजीव कुमार अग्रवाल, राम मुरारी, विमल कुमार आदि भाग लेंगे.