डुमरांव : पुराना भोजपुर खेल मैदान में जिला फुटबॉल संघ द्वारा मंगलवार को दूसरे दिन के आयोजित फुटबॉल लीग मैच का उद्घाटन जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन सह संत जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ रमेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. दूसरे दिन मैच डुमरांव व नंदन की टीम के बीच खेला गया.
Advertisement
फुटबॉल लीग मैच के दूसरे दिन नंदन 2-1 से विजयी
डुमरांव : पुराना भोजपुर खेल मैदान में जिला फुटबॉल संघ द्वारा मंगलवार को दूसरे दिन के आयोजित फुटबॉल लीग मैच का उद्घाटन जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन सह संत जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ रमेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. दूसरे दिन मैच डुमरांव व नंदन की टीम के बीच […]
इस अवसर पर आज के मैच के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता डॉ रमेश सिंह ने कहा कि खेलकूद समाज को जोड़ने का कार्य करता है. उन्होंने कहा कि खेलकूद के विकास से ही युवाओं के सर्वांगीण विकास हो सकेगा.
उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ युवाओं को खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे आने की जरूरत है. फुटबॉल लीग-2019 का प्रभाव क्षेत्र के टीमों में साफ नजर आ रहा है. इस फुटबॉल लीग मैच के खेल के दौरान उप चेयरमैन इस्लाम अंसारी क्षेत्रीय ने कहा कि जिलें में क्रिकेट के साथ ही फुटबॉल फीवर भी दिखाई देने लगा है. यही कारण है कि गत कुछ महीने के अंदर शहर में बड़े स्तर की चार फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है.
उन्होंने कहा कि जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. उद्घाटन के बाद मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा खेल का बेहतर प्रदर्शन किया गया. हाफ टाइम के खेल में नंदन की टीम ने एक गोल मार खेल में अपनी बढ़त बना ली. हाफ टाइम के बाद खेल में डुमरांव की टीम ने गोल दाग खेल बराबरी पर ला खड़ा कर दिया.
ठीक उसके कुछ ही समय बाद नंदन की टीम ने दूसरा गोल कर खेल को अपने पाले में खींच लिया और विजयी बन गयी. इस अवसर पर उप चेयरमैन इस्लाम अंसारी, बबलू चौरसिया, उमेश यादव, मुसाफिर सिंह, रमाकांत चौधरी, नंद जी चौधरी उर्फ गांधी जी समेत काफी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी के रूप में चुनमुन शर्मा ने भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement