डुमरांव : मठिला पश्चिम टोला गोवर्धन पूजा समिति द्वारा सोमवार को कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने फीता काटकर किया. उन्होंने संबोधन में कहा कि ऐसी कुश्ती प्रतियोगिता से समाज में एकजुटता का संदेश जाता है. वहीं बच्चों व युवाओं में कुश्ती के प्रति जागरूक होते हैं. वहीं प्रतियोगिता शुरू होने से पहले गांव से गाजे-बाजे, ऊंट-घोड़ा व हाथी के साथ बड़े धूमधाम से शोभायात्रा अखाड़ा पर पहुंचा, जिसमें गांव के लोगों ने अपनी सहभागिता दिखायी.
Advertisement
कुश्ती में बेगूसराय की िनर्मला रहीं िवजयी
डुमरांव : मठिला पश्चिम टोला गोवर्धन पूजा समिति द्वारा सोमवार को कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने फीता काटकर किया. उन्होंने संबोधन में कहा कि ऐसी कुश्ती प्रतियोगिता से समाज में एकजुटता का संदेश जाता है. वहीं बच्चों व युवाओं में कुश्ती के प्रति जागरूक होते […]
रेफरी की भूमिका में अरूण पहलवान कोपवां के अलावे उनके सहपाठी थे. पहलवानी में छोटू पहलवान सुरौंधा, विशाल पहलवान खनिता, महिला पहलवानों में अनु यादव महिला भोजपुर, अंतिमा बक्सर के अलावा दर्जनों पहलवान उपस्थित रहे. पूरे प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपने कला का प्रदर्शन किया. महिला पहलवानों में बेगूसराय की निर्मला कुमारी विजेता और बक्सर की निशु उपविजेता बनीं.
संचालन कोपवां निवासी अरुण सिंह पहलवान ने किया. अध्यक्ष शिवनाथ यादव, व्यवस्थापक वेचन यादव के अलावे जयराम यादव पूर्व बीडीसी की प्रतियोगिता आयोजित करने में सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया देवेंद्र सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा, मेहंदी हसन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement