डुमरांव : क्षेत्र के चौगाईं प्रखंड से होकर केसठ प्रखंड की ओर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. जिसके कारण प्रतिदिन इस सड़क से जुड़े सैकड़ों ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर उभरे गड्ढे के चलते वाहन चालकों को भी वाहन चलाते वक्त गिरने का भय सताता रहता है.
Advertisement
चौगाईं-केसठ पथ में उभरे गड्ढे
डुमरांव : क्षेत्र के चौगाईं प्रखंड से होकर केसठ प्रखंड की ओर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. जिसके कारण प्रतिदिन इस सड़क से जुड़े सैकड़ों ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर उभरे गड्ढे के चलते वाहन चालकों को भी वाहन चलाते वक्त गिरने का भय सताता […]
इस परेशानी को लेकर वाहन चालक धर्मेंद्र कुमार, बलिराम कश्यप, दिवान साह, अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि इस सड़क पर सबसे ज्यादा गिरिधर बरांव मोड़ से लेकर केसठ पिलुअवा डेरा तक जगह-जगह गड्ढे हो जाने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जबकि कई बार वाहन चालकों को इन गड्ढों को पार करते वक्त गिरकर चोटिल होना पड़ता है. लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले इस सड़क की मरम्मत की गयी थी, लेकिन कुछ साल बाद फिर से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एनएच 30 पर जाकर जुड़ती है सड़क
यह सड़क चौगाईं से होते हुए गिरिधर बरांव मोड़, शिवपुर, पिलुअवा डेरा, बैजनाथपुर, रघुनाथपुर, दसियांव, केसठ, पोखरा टोला, कतिकनार, भटौली गांव रजवाहा सड़क से होते हुए एनएच 30 मुख्य पथ पर जाकर जुड़ती है.
लोगों ने बताया कि इस सड़क से तीन प्रखंडों के साथ-साथ अन्य प्रखंडों के लोगों का भी आवागमन होता है. इस सड़क से होते हुए लोगों के पटना, मोहनियां व बिक्रमगंज सहित अन्य शहरों तक जाने का मुख्य रास्ता माना जाता है. लोगों ने बताया कि इस सड़क के उभरे गड्ढों से निजात दिलाने के लिए अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का ध्यान होना चाहिए, ताकि लोगों को इस सड़क की समस्या से जल्द राहत मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement