21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी तक एक भी दुर्गापूजा पंडाल ने नहीं दिया विद्युत कनेक्शन का आवेदन

बक्सर : शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में दुर्गापूजा समितियों के द्वारा पंडाल बनाये जा रहे हैं, मगर अभी तक एक भी दुर्गापूजा समिति द्वारा विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं दिया गया है, जबकि बिना कनेक्शन बिजली का उपयोग करने पर समिति से जुर्माने की राशि वसूलने का प्रावधान है. इस संबंध में विद्युत […]

बक्सर : शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में दुर्गापूजा समितियों के द्वारा पंडाल बनाये जा रहे हैं, मगर अभी तक एक भी दुर्गापूजा समिति द्वारा विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं दिया गया है, जबकि बिना कनेक्शन बिजली का उपयोग करने पर समिति से जुर्माने की राशि वसूलने का प्रावधान है.

इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता सन्नी कुमार ने बताया कि सभी समितियों को अस्थायी कनेक्शन लेना अनिवार्य है. छोटे-बड़े पंडाल को ध्यान में रखते हुए किलोवाट के हिसाब से विद्युत दर निर्धारित की गयी है.
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभागीय अधिकारी पूजा समितियों से संपर्क कर अस्थायी कनेक्शन लेने की अपील करेंगे. इसके बाद यदि कोई अस्थायी कनेक्शन नहीं लेता है और दशहरे में नाजायज तरीके से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में बिजली का उपयोग करनेवाली समितियों को अस्थायी रूप से बिजली का कनेक्शन लेना होगा. पूजा समितियों के अध्यक्ष और सचिव के नाम से कनेक्शन दिया जायेगा. इसके लिए पूजा समितियों को बिजली की खपत के अनुसार दो किलो वाट से लेकर 15 किलो वाट तक का अस्थायी कनेक्शन लेना होगा. बिजली कंपनी की टीम पंडालों में बिजली की मॉनीटरिंग करेगी.
इसके लिए पेट्रोलिंग भी की जायेगी. उनकी मानें तो कार्रवाई से बचने के लिए पूजा समितियों को कार्यालय आकर बिजली की खपत के अनुसार कनेक्शन लेना अनिवार्य है. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि एक किलोवाट के लिए 1941 रुपये, दो किलोवाट के लिए 2767 रुपये, तीन किलोवाट के लिए 3634 रुपये, चार किलोवाट के लिए 4514 रुपये, पांच किलोवाट के लिए छह हजार 903 रुपये और दस किलोवाट के लिए 11 हजार 473 रुपये दर निर्धारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें