बक्सर : सात निश्चय कार्य का पैसे गबन करने वाले मुखिया, वार्ड सदस्य और सचिव पर गाज गिरना तय हो गया है. डीएम राघवेंद्र कुमार सिंह ने बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा को बिना कार्य कराये सात निश्चय का पैसे का गबन करने वाला खुटहां पंचायत के मुखिया, तीन वार्ड सदस्य और तीन सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है.
Advertisement
सात निश्चय योजना में हुई धांधली मुखिया समेत तीन पर कार्रवाई तय
बक्सर : सात निश्चय कार्य का पैसे गबन करने वाले मुखिया, वार्ड सदस्य और सचिव पर गाज गिरना तय हो गया है. डीएम राघवेंद्र कुमार सिंह ने बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा को बिना कार्य कराये सात निश्चय का पैसे का गबन करने वाला खुटहां पंचायत के मुखिया, तीन वार्ड सदस्य और तीन सचिव के खिलाफ […]
बहुत जल्द सभी के खिलाफ औद्योगिक थाने में मामला दर्ज किया जायेगा. डीएम राघवेंद्र कुमार सिंह की इस कार्रवाई से पूरे जिले के मुखिया और वार्ड सदस्यों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि खुटहां पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का काम चल रहा था.
इसी दौरान वार्ड 4, 7 और 13 में नली गली का कार्य कराने के लिए मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह और पंचायत सचिव मीर इब्नुल हुसैन ने कार्य कराने के लिए स्वीकृति प्रदान किया. जिसमें वार्ड चार के वार्ड सदस्य भीम कुमार साह और सचिव मंटू कुमार यादव ने कार्य कराने के नाम पर करीब साढ़ 12 लाख रुपये निकाल लिये.
वहीं वार्ड सात के वार्ड सदस्य रसिला देवी और सचिव राजकुमार शर्मा ने वार्ड में काम कराने के लिए करीब 18 लाख रुपये और वार्ड 13 के वार्ड सदस्य जनार्दन पासवान और सचिव संतोष कुमार ने करीब दो लाख रुपये कार्य कराने के विभाग से निकाल लिया. पैसे निकालने के बाद सभी वार्ड सदस्य और सचिवों ने अपने वार्ड में काम नहीं कराया. इसके बाद मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह और पंचायत सचिव मीर इब्नुल हुसैन ने भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.
जब इसकी सूचना डीएम राघवेंद्र कुमार सिंह को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना सदर एसडीओ केके उपाध्याय को जांच कराने का आदेश दिया. जब मामले की जांच की गयी तो अधिकारियों ने पाया कि पैसे की निकासी हो गयी है, लेकिन किसी भी वार्ड में काम नहीं हुआ है.
इसके बाद मुखिया और पंचायत सचिव को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया, लेकिन दोनों ने वार्ड सदस्य और सचिव से मिलकर पूरे मामले को दबाना चाहते थे. कई बार सभी को गबन की राशि जमा कराने का आदेश दिया गया, लेकिन किसी ने पैसा जमा कराना मुनासिब नहीं समझा.
इसी बीच डीएम ने पूरे मामले की जानकारी ली और बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा को मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह, तीन वार्ड सदस्य भीम कुमार साह रसिला देवी और जनार्दन पासवान, तीन सचिव मंटू कुमार यादव, राजकुमार शर्मा और संतोष कुमार, एक पंचायत सचिव मीर इब्नुल हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज कराने का आदेश दिया.
आदेश मिलते ही बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा ने एक आवेदन औद्योगिक थाने की पुलिस को दिया. जहां पुलिस आवेदन लेते ही मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. गबन का मामला दर्ज कराया गया है. बहुत जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement