8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमकर बरसे मेघ, जनजीवन अस्त-व्यस्त

बक्सर/डुमरांव : तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने सिविल कोर्ट परिसर को जलमग्न कर दिया है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से 50 से अधिक अधिवक्ताओं के बैठने का शेड पूरी तरह जलमग्न है. ऐसे में अधिवक्ता इधर उधर बैठ कर अपना काम चला रहे हैं. वहीं दूरदराज से आने […]

बक्सर/डुमरांव : तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने सिविल कोर्ट परिसर को जलमग्न कर दिया है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से 50 से अधिक अधिवक्ताओं के बैठने का शेड पूरी तरह जलमग्न है. ऐसे में अधिवक्ता इधर उधर बैठ कर अपना काम चला रहे हैं. वहीं दूरदराज से आने वाले मुवक्किल को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट जारी है. पूरे दिन आसमान में काले-काले बादल छाये रहे. मंगलवार को 59.25 एमएम बारिश हुई. गोलंबर से डुमरांव जाने वाली सड़क झील में तब्दील हो गयी है. नदांव गांव के पास सड़क पर जलजमाव होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. डुमरांव नगर स्थित डुमरांव रेलवे स्टेशन का मुख्य मार्ग कई वर्षों से जहां मरम्मती के अभाव में काफी जर्जर हो गयी है.
वहीं लगातार तीन दिन हुई बारिश के बाद मुख्य सड़क पर उभरे गड्डों में जलजमाव के कारण झील सा नजारा कायम हो गया है. बता दें पश्चिम रेलवे गुमटी से पूर्वी गुमटी तक बनायी गयी इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़े बड़े-छोटे वाहनों तथा सैकड़ों यात्रियों का आना-जाना होता है. जबकि जलजमाव के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण वर्षों पूर्व हुआ था, लेकिन देखरेख के अभाव में रेलवे स्टेशन की यह मुख्य सड़क अब पैदल चलने के लायक भी नहीं है. जबकि सोमवार व मंगलवार को हुई बारिश के कारण सड़क पर उभरे गड्ढों में जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे परेशानी और बढ़ गयी है. लोगों का कहना है कि कई वर्षों से यह सड़क मरम्मत का इंतजार कर रही है, लेकिन बरसात में सड़क पर जलजमाव के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एनएच 84 सड़क पर भी जलजमाव
डुमरांव रेलवे स्टेशन से पूर्वी गुमटी होकर पहुंचने वाली नया भोजपुर एनएच 84 सड़क पर भी जलजमाव की परेशानी से राहगीर सहित वाहन चालक मुश्किल झेल रहे हैं. लोगों का कहना है कि नया भोजपुर चौक से होकर आरा-बक्सर जाने वाली इस सड़क पर दोनों तरफ गड्ढे उभरने के चलते इन गड्ढों में जलजमाव हो गया है, जहां प्रतिदिन सड़क से होकर सैकड़ों यात्री प्रखंड क्षेत्र के नया भोजपुर, दुरासन, डुमरी, ढकाइच, कृष्णाब्रह्म सहित अनुमंडल क्षेत्र के ब्रह्मपुर कई जगहों के लोगों का इस सड़क से आवागमन होता है.
बड़ा बाग की मुख्य सड़क पर जलजमाव
नगर के बड़ा बाग की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते पर भी बारिश होने के बाद जलजमाव हो गया है. इसके चलते प्रतिदिन एनएच 120 सड़क से होकर बड़ाबाग के इस रास्ते से होकर लोग डुमरांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी तक पहुंचते हैं. जलजमाव के चलते स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें