बक्सर : जिले में विभिन्न प्रखंडों मे आपसी विवाद में हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हो गये. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में आपसी विवाद को लेकर एक महिला को पीटने का मामला प्रकाश में आया है. वही महिला के बयान पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Advertisement
आपसी विवाद में जमकर मारपीट, कई लोग हुए जख्मी
बक्सर : जिले में विभिन्न प्रखंडों मे आपसी विवाद में हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हो गये. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में आपसी विवाद को लेकर एक महिला को पीटने का मामला प्रकाश में आया है. वही महिला के बयान पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में […]
गिरफ्तार आरोपित छतनवार गांव का रहने वाला धर्मराज यादव बताया जाता है. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोकामना प्रसाद ने बताया कि रविवार की शाम छतनवार गांव का रहने वाला धर्मराज यादव सोवा गांव पहुंचा, जहां उसका विवाद नाटा कुमार के साथ चल रहा था.
इसी बीच वह नाटा कुमार के घर गये और उसकी पत्नी से नाटा के बारे में पूछताछ की. पत्नी ने कहा कि वह कहा गया है, उसे नहीं पता. इस बात को सुनकर धर्मराज भड़क गया और नाटा की पत्नी को पीट दिया.
किसी तरह से स्थानीय लोगों ने मामला शांत कराया. नाटा की पत्नी ने इसकी सूचना कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे अरियांव गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी हुआ था.
जमीन पर कब्जे को लेकर चले लाठी-डंडे
चौगाईं.सोमवार को मुरार गांव में जमीन के कब्जा को लेकर दो पट्टीदार आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडा चले, जिसमें दोनों तरफ से अंटू साह, लांगा साह व मुनी साह घायल हो गये. घायलों का इलाज चौंगाईं स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. मारपीट के मामले में किसी भी पक्ष की ओर से खबर लिखे जाने तक संबंधित थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि मुरार थाना के मुन्नी साह अपने समर्थकों के साथ पट्टीदार अंटू साह व राधासरण साह के साथ जमीन के कब्जा को लेकर आपस में भीड़ गये. मारपीट कर रहे लोगों के बीच बचाव में उतरे अजय पासवान भी घायल हो गये.
जमीन विवाद में मारपीट , चार जख्मी
नावानगर, सिकरौल थाना के भदार गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये. दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, जनार्दन सिंह व महेश सिंह दोनों पड़ोसी हैं, जिनका जमीन विवाद कई दिनों से चल रहा है.
दखल को लेकर सोमवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गया, जिसमें कुल चार लोग जख्मी हो गये. एक पक्ष के महेश सिंह द्वारा दो लोगों के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष के लालदयी देवी द्वारा चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सिमरी. रास्ते को लेकर उपजे विवाद में सोमवार को मां व पुत्र घायल हो गये. इस मामले में मां व बेटे के बयान पर संबंधित थाना में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जाता है कि सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा निवासी भगवान यादव के पुत्र शिवजी यादव गांव के ही ललन ओझा की पत्नी से अपने माता के नाम से 20 डिसमिल जमीन खरीदी थी. उसी जमीन पर दीवार जोड़ी जा रही थी, तभी पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से उनके ऊपर प्रहार कर दिया, जिसमें मां व बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गये.
इस बाबत थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement