17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने बेटे को साजिश के तहत किया गिरफ्तार

बक्सर : अहिरौली के पूर्व मुखिया वृज किशोर उपाध्याय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पुलिस ने एक साजिश के तहत गोपू उपाध्याय को हथियार के साथ फंसाया है. औद्योगिक थानाध्यक्ष ने आपसी लड़ाई का बदला लेने के लिए ऐसी घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि घटना के दिन गोपू […]

बक्सर : अहिरौली के पूर्व मुखिया वृज किशोर उपाध्याय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पुलिस ने एक साजिश के तहत गोपू उपाध्याय को हथियार के साथ फंसाया है. औद्योगिक थानाध्यक्ष ने आपसी लड़ाई का बदला लेने के लिए ऐसी घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि घटना के दिन गोपू उपाध्याय और उसके साथी भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मैच दालान में देख रहे थे. मैच देखने के बाद वे दोनों वहीं पर सो गये.

इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर दी. इसके बाद मेरे बेटे गोपू उपाध्याय को डरा-धमका कर हथियार देकर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मेरे घर शराब रखकर दिया. जबकि मामला यह है कि कुछ दिन पहले मेरे घर चोरी हुई थी. जहां पुलिस चोरी का मामला दर्ज नहीं कर रही थी. जब आंदोलन किया गया तो पुलिस ने मामला दर्ज किया.
इसी बीत को लेकर औद्योगिक थानाध्यक्ष ने बदला लेने के लिए मुझे फंसाना चाहा, लेकिन मैं दो दिन से अपने भाई के इलाज के लिए बनारस में था. अगर मैं यहां रहता तो पुलिस मुझे फंसा देती. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस सही ढंग से मामले की जांच नहीं करती है तो पूरे जिले में आंदोलन किया जायेगा. पूर्व मुखिया ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके संरक्षण में ही शराब का कारोबार फल-फूल रहा है.
चुनावी विशेषज्ञ बताते हैं कि आगे होने वाले अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में कोई भी गुल खिल सकता है. वहीं अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सदन में एक पक्ष के 8 पार्षद अनुपस्थित रहे और खुद उपस्थित होकर भी चेयरमैन ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.
नये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए 30 दिनों के अंदर चुनाव कराया जायेगा. चुनाव की तिथि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय की जायेगी. एसडीओ हरेंद्र राम ने बताया कि मत विभाजन के सारे कागजातों को सीलबंद कर जिलाधिकारी बक्सर को सौंपा जायेगा. जिलाधिकारी द्वारा इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को दी जायेगी. फिर आयोग चुनावी तिथि की घोषणा करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें