बक्सर : वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच दिनदहाड़े हुई फायरिंग के अभियुक्त ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया. इसके पहले आरोपित के अधिवक्ता ने जमानत के आवेदन पर बहस करते हुए किसी भी कीमत के मुचलके पर जमानत देने की प्रार्थना की, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया. गौरतलब हो कि गैंगवार के अभियुक्त धनजी यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
Advertisement
गैंगवार के आरोपित ने किया सरेंडर
बक्सर : वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच दिनदहाड़े हुई फायरिंग के अभियुक्त ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया. इसके पहले आरोपित के अधिवक्ता ने जमानत के आवेदन पर बहस करते हुए किसी भी कीमत के मुचलके पर जमानत देने की प्रार्थना की, जिसे न्यायालय ने खारिज कर […]
पुलिस अब कुर्की की कार्यवाही में लगी थी. पुलिस की दबिश में आकर धनजी यादव ने अदालत में सरेंडर कर दिया. बता दें कि 23 जुलाई, 2018 को बक्सर मुफस्सिल थाने को सूचना मिली थी कि ठोरा पुल के पास कई अपराधी मौजूद हैं, जिनके बीच वर्चस्व को लेकर गैंगवार होने वाला है. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस अवर निरीक्षक रविशंकर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही थी.
पुलिस ने फायरिंग कर रहे अरमान अंसारी एवं सिराज सिद्दीकी को पिस्टल एवं कई जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य कई अपराधी भागने में सफल रहे. बाद में पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. इसी का नतीजा है कि धनजी ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement