बक्सर/चौगाईं : मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं-केरी डेरा मुख्य पथ के वैदा पोखरा के पास एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पहले तो मृतक की पहचान नहीं हो पायी, लेकिन कुछ ही देर बाद सारा माजरा सामने आ गया. पता चला कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गयी है. उसके शरीर पर गोलियों के जख्म मिले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
Advertisement
गोली मारकर की गयी युवक की हत्या
बक्सर/चौगाईं : मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं-केरी डेरा मुख्य पथ के वैदा पोखरा के पास एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पहले तो मृतक की पहचान नहीं हो पायी, लेकिन कुछ ही देर बाद सारा माजरा सामने आ गया. पता चला कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गयी है. […]
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह वैदा गांव के लोग टहलने के लिए घर से निकले थे. इसी बीच लोगों ने देखा कि एक शव पोखरा के किनारे पड़ा हुआ है. साथ ही उसके पास एक साइकिल भी पड़ी हुई है.
लोगों ने इसकी सूचना मुरार थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया गया. उसकी पहचान दंगौली गांव निवासी मुनमुन ठाकुर के रूप में हुई. युवक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. मुनमुन चौगाईं में एक सैलून चलाता था.
बताया जाता है कि सोमवार की रात वह किसी शादी समारोह से अपने गांव दंगौली लौट रहा था. इसी बीच वैदा गांव के पास कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी. रात भर उसका शव पोखर के पास ही पड़ा रहा.
डुमरांव के एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारियों के मुताबिक युवक किसी से प्रेम करता था और यह अवैध संबंध ही उसकी मौत की वजह बन गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्पष्ट पता चलते ही इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement