बक्सर : न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को सेंट्रल जेल, ओपेन जेल, महिला जेल एवं बाल गृह का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह सभी जेल एवं बाल गृह का निरीक्षण किया जाता है. शुक्रवार को त्रिपाठी सबसे पहले सेंट्रल जेल पहुंच पूरी जानकारी ली. वर्तमान में सेंट्रल जेल में कुल 1061 बंदी मौजूद है, जिनमें 594 सश्रम कारावास की सजा काट रहे हैं.
Advertisement
जल्द ही बाल गृह का नये भवन में होगा स्थानांतरण , न्यायाधीश ने किया जेल एवं बाल गृह का निरीक्षण
बक्सर : न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को सेंट्रल जेल, ओपेन जेल, महिला जेल एवं बाल गृह का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह सभी जेल एवं बाल गृह का निरीक्षण किया जाता है. शुक्रवार को त्रिपाठी सबसे पहले सेंट्रल […]
इस दौरान जेलर सतीश कुमार ने बताया कि लीगल एड क्लिनिक के लिए अब तक जगह चिह्नित नहीं किया गया है. साथ ही भवन निर्माण विभाग द्वारा भी बाहर पेट्रोलिंग पार्क संबंधित कार्य लंबित है. केंद्रीय कारा में सभी पहलुओं का सचिव ने बारीकी से जांच की.
इसके बाद वे ओपेन जेल पहुंचे जहां सुपरिटेंडेंट सरोज कुमार ने बताया कि बंदियों के जागरूकता के लिए विशेष रूप से विधिक जागरूकता शिविर लगाने की आवश्यकता है. वर्तमान में कुल 91 बंदी मौजूद हैं, जिसमें से एक बंदी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं सचिव ने बालगृह का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मौजूदा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया.
वर्तमान में कुल 28 बच्चे बालगृह में मौजूद हैं, जिसमें 15 सामान्य एवं मानसिक शारीरिक रूप से प्रभावित 13 बच्चे हैं. व्यवस्थापक ने बताया कि बच्चों के भोजन के लिए और अच्छी व्यवस्था की गयी है तथा इसके लिए मेनू में बदलाव किया गया है.
बालगृह का अच्छे भवन में स्थानांतरण में विलंब के बारे में सचिव ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी से बात की गई है तथा सभी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. जल्द ही बालगृह को चुने गये नये भवन में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. इस अवसर पर संयुक्त रूप से ओपेन जेल के पैनल अधिवक्ता, महिला जेल के पैनल अधिवक्ता आरती राय, डालसा के सुमित कुमार के अलावे जेल के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement