21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरांव में पदस्थापित एएसआइ की सीवान में की गयी हत्या

डुमरांव : डुमरांव थाने में पदस्थापित एएसआई अवधेश कुमार चौधरी की सीवान में पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का मामला बताया जाता है. मृतक चुनावी ड्यूटी के दौरान अपने घर गया था. मृतक सीवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सकरी गांव का रहनेवाला है. […]

डुमरांव : डुमरांव थाने में पदस्थापित एएसआई अवधेश कुमार चौधरी की सीवान में पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का मामला बताया जाता है. मृतक चुनावी ड्यूटी के दौरान अपने घर गया था. मृतक सीवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सकरी गांव का रहनेवाला है.

पुलिस ने महाराजगंज के तकीपुर-बगौधा सड़क के किनारे से शव को बुधवार की सुबह बरामद किया है. हत्या के पीछे कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं.
हालांकि वहां के स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद कर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है. हत्या की खबर जैसे ही मृतक के पिता जगतनाथ चौधरी को मिली घर में कोहराम मच गया. परिजन रोने-बिलखने लगे. सीवान पुलिस इस मामले के हर बिंदुओं पर गहराई से तफ्तीश करने में जुटी है.
जानकार सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात खाना खाकर मृतक अपने घर पर सो रहा था. इसी दौरान मृतक के मोबाइल पर एक कॉल आया. वह कॉल को रिसीव कर बाहर चला गया और देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो उठे. सुबह में उसका शव पुलिस ने बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक एएसआइ के चार पुत्र व एक पुत्री है.
उसकी पत्नी से काफी विवाद चल रहा था, जिसको लेकर सीवान कोर्ट में मामला चल रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अवधेश ने दो विवाह किये थे. शव जिस क्षेत्र से मिला है, उस क्षेत्र में दूसरी पत्नी का घर पड़ता है.
हालांकि पुलिस मृतक के मोबाइल को भी खंगालने में जुटी है. मृतक डुमरांव थाने में इसी वर्ष फरवरी माह में योगदान किया था. एएसआइ की मौत की खबर मिलते ही डुमरांव थाने के पुलिसकर्मियों के बीच मायूसी पसर गयी. थानाध्यक्ष शिव नारायण राम के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें