बक्सर/डुमरांव : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को अचानक अप लाइन में सिकंदराबाद का इंजन फेल हो गया. इंजन फेल होने से करीब तीन घंटे डाउन लाइन का परिचालन बाधित रहा.
Advertisement
डुमरांव में सिकंदराबाद का इंजन फेल, तीन घंटे परिचालन बाधित
बक्सर/डुमरांव : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को अचानक अप लाइन में सिकंदराबाद का इंजन फेल हो गया. इंजन फेल होने से करीब तीन घंटे डाउन लाइन का परिचालन बाधित रहा. हादसे के दो घंटे के बाद बक्सर से मालगाड़ी का इंजन भेजकर सिकंदराबाद को आगे के लिए रवाना किया गया. […]
हादसे के दो घंटे के बाद बक्सर से मालगाड़ी का इंजन भेजकर सिकंदराबाद को आगे के लिए रवाना किया गया. ट्रेन की लेटलतीफी से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हादसा बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे की है.
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर से चलकर सिकंदराबाद को जानेवाली सिकंदराबाद एक्सप्रेस सिकंदराबाद जा रही थी. इसी बीच डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप इंजन में खराबी आ गयी. पता चला कि इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण फेल हो गया. इसके बाद ट्रेन को बीच में ही रोक दिया गया.
इस दौरान चालक द्वारा इंजन बनाने का प्रयास किया गया लेकिन इंजन की खराबी दूर नहीं हो सकी. इसके बाद चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. करीब दो घंटे बाद बक्सर से मालगाड़ी का इंजन भेजकर मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया. वहीं इंजन फेल होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यात्रियों को पानी के लिए भटकते देखा गया. वहीं वेंडरों ने पानी के बोतल को 25 से 30 रुपये में यात्रियों को बेच बक्सर स्टेशन मास्टर रंजन कुमार ने बताया कि डुमरांव स्टेशन के अप लाइन में सिकंदराबाद एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया था. मालगाड़ी के इंजन को जोड़कर आगे के लिए रवाना किया गया. इसके बाद परिचालन को सुचारु रूप से चालू कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement