बक्सर में हादसा : एक शादी का कार्ड देकर लौट रहा था, तो दूसरा जा रहा था बरात
बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग के डिहरी गांव के पास सोमवार की रात दो बाइकों की की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग जख्मी हो गये. मृतकों की पहचान भभुआ जिले के दादर गांव के रहनेवाले संजय गुप्ता व रोहिणी भान के रहनेवाले अभिषेक पासवान के रूप में हुई है.
घायलों में भभुआ के रहनेवाले सोनू कुमार, राजकुमार व एक अन्य शामिल हैं.बताया जाता है कि संजय गुप्ता व राजकुमार गुप्ता सोमवार को शादी का कार्ड देने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां यूपी गये थे. दोनों कार्ड देकर रात में घर लौट रहे थे. वहीं, अभिषेक पासवान, सोनू कुमार और एक अन्य बाइक पर सवार होकर किसी बरात में जा रहे थे. जैसे ही दोनों बाइकें डिहरी गांव के समीप महरुआ बाबा के समीप पहुंचीं, सीधी टक्कर हो गयी.