बक्सर : इलाहाबाद बैंक के मैनेजर से लूटपाट करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने महज 36 घंटे में लूटकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में चौकीदार का बेटा ही अपराधी निकला.
Advertisement
हथियार के साथ दो लुटेरे िगरफ्तार
बक्सर : इलाहाबाद बैंक के मैनेजर से लूटपाट करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने महज 36 घंटे में लूटकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में चौकीदार का बेटा ही अपराधी निकला. लूटकांड में शामिल चौकीदार के पुत्र समेत दो लोगों को पुलिस ने […]
लूटकांड में शामिल चौकीदार के पुत्र समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में प्रयोग होनेवाला हथियार, बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
उक्त बातें सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ कार्यालय में कहीं. दोनों गिरफ्तार अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी गांव के रहनेवाले चौकीदार मंदिल सिंह यादव का पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह और जनार्दन शर्मा का पुत्र कृष्णा शर्मा बताये जाते हैं.
सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि चार मई की रात इलाहाबाद बैंक के मैनेजर अभिषेक रंजन स्टेशन पर चाय पीने के बाद अपनी कार से घर जा रहे थे. इसी बीच दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आये और उनकी कार रोक दी. इसके बाद अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनकी कार में बैठ गये और उसके पॉकेट में रखे 12 हजार रुपये निकाल लिये.
इसके बाद सभी ने उन्हें कार से अज्ञात जगह ले गये और उनका एटीएम पिन पूछकर एटीएम से 20 हजार रुपये निकाल लिये. इसके बाद बैंक मैनेजर अभिषेक रंजन को सुनसान जगह पर छोड़कर उनकी कार को लेकर भाग गये थे.
जब इसकी सूचना बैंक मैनेजर के द्वारा दी गयी तो पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू किया तो पता चला कि पांडेयपट्टी के रहने वाले चौकीदार मंदिल यादव के पुत्र वीरेंद्र कुमार यादव का हाथ है.
इसके बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ सतीश कुमार, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, एसआइ राजेश चौधरी और डीआइयू प्रभारी राजेश मालाकार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
टीम ने सोमवार की रात उसके घर पर छापेमारी की, जहां पुलिस ने वीरेंद्र कुमार यादव को पकड़ लिया. पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ. वहीं उसके घर से कृष्णा शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया.
जब वीरेंद्र यादव से पूछताछ की गयी तो उसने बैंक मैनेजर से लूटपाट करने की बात कबूली. उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ उसके साथी बंटी यादव, अमित श्रीवास्तव और धोनी कुमार ने इस घटना को अंजाम दिया है.
लूट की कार बंटी यादव के पास है. पुलिस ने पूछताछ के बाद बंटी यादव समेत तीनों के घर पर छापेमारी की, लेकिन तीनों पहले ही फरार हो चुके थे. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द ही वाहन को बरामद कर लिया जायेगा. सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. बैंक मैनेजर से लूटकांड के बाद पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच की.
पुलिस ने जब एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो अपराधियों की तस्वीर मिली. पुलिस ने अपराधियों की तस्वीर लेकर जांच की तो पता चला कि एक चौकीदार के पुत्र वीरेंद्र यादव का हाथ है. तस्वीर से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि एटीएम से अपराधियों को चिह्नित किया गया है.
मोबाइल में मिला लूट की कार का फोटो
सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वीरेंद्र यादव के मोबाइल से लूटी गयी कार का फोटो मिला है. उसके मोबाइल से फोटो निकालकर मैनेजर को दिखाया गया तो मैनेजर ने उसे अपनी कार होने की बात कही. कार की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार अपराधी वीरेंद्र यादव के पिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी में तैनात है. वहीं उनका पुत्र उसी थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दे रहा था. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि चौकीदार मंदिल यादव पांडेयपट्टी में ही चौकीदारी का काम करते हैं. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement